Lewiston Firing: अमेरिका (US) के लेविस्टन (Lewiston) में अज्ञात हमलावर ने भीड़ पर धुआंधार गोलियां चलाईं. इस भीषण गोलीकांड में करीब 22 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. वारदात के बाद घायलों को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में उनका इलाज जारी है. दूसरी तरफ, इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावार मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने हमलावार को फोटो भी जारी किया है. हालांकि, अभी तक ये पता नहीं लग पाया है कि हमलावर ने भीड़ पर गोलियां क्यों बरसाईं? उसका मकसद क्या था?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमलावर की तलाश तेज


बता दें कि लेविस्टन में हुए इस गोलीकांड की जानकारी खबर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी दी गई है. जान लें कि 2 से 3 जगहों पर फायरिंग की खबरें हैं. हमलावर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. इस बीच, फायरिंग करने वाले हमलावर की गाड़ी की तस्वीर भी सामने आई है, जिसके बाद हमलावर की तलाश तेज कर दी गई है.


पुलिस ने लोगों से की ये अपील


इस घटना पर मेन पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लेविस्टन के लोगों को अलर्ट किया. पुलिस ने कहा कि लेविस्टन में एक शूटर है. हम लोगों से शेल्टर लेने की अपील करते हैं. प्लीज दरवाजे बंद करके अपने घर के अंदर ही रहें. हमारी टीम में कई जगहों पर जांच कर रही है. अगर आपको कोई संदिग्ध या कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत 911 पर कॉल करें.



FBI ने भेजी एविएशन यूनिट


जानकारी के मुताबिक, हमलावर को पकड़ने में मदद के लिए एफबीआई एविएशन यूनिट को भेज रही है. हमलावार भाग नहीं पाए, इसके लिए न्यू हैम्पशायर पुलिस जगह-जगह पर नाकेबंदी कर रही है. पुलिस का कहना है कि हमलावर जल्द पकड़ा जाएगा.


वहीं, मेन (Maine) की गवर्नर जेनेट मिल्स ने कहा कि मुझे लेविस्टन में हुई गोलीबारी की जानकारी मिली है. मैं इलाके के सभी लोगों से पुलिस के निर्देशों का पालन करने की अपील करती हूं. मैं हालात पर नजर बनाए हुए हूं और लगातार सुरक्षा अधिकारियों से बातचीत कर रही हूं.