Russia Ukraine News: घटना की जांच कर रही रूसी इन्वेस्टीगेटिव कमेटी ने कहा कि संदिग्ध को यूक्रेनी स्पेशल सर्विसेज ने हायर किया था और इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए रूस भेजा गया था.
Trending Photos
Russia Ukraine War: रूस में अब तक की सबसे बड़ी टारगेट किलिंग के मुख्य संदिग्ध को पकड़ा गया है. रूसी प्रशासन के मुताबिक उज्बेकिस्तान के नागरिक को स्कूटर में कथित रूप से बम फिट करने के आरोप में पकड़ा गया है. रूसी जनरल इगोर किरिलोव (Igor Kirillov) और उनके एक सहयोगी की कल मॉस्को में एक बम धमाके में मौत हो गई थी. इगोर रूस की रेडियोलॉजिकल, बॉयोलॉजिकल और केमिकल प्रोटेक्शन फोर्स के प्रमुख थे. कहा जा रहा है कि उनके अपार्टमेंट के बाहर खड़े एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में बम फिट किया गया था और जैसे ही सुबह वह अपने असिस्टेंट के साथ बाहर निकले तो विस्फोट कर दिया गया. रूसी स्टेट मीडिया तास ने रिपोर्ट देते हुए कहा था कि बम में 300 ग्राम उच्च स्तर का विस्फोटक था.
घटना की जांच कर रही रूसी इन्वेस्टीगेटिव कमेटी ने कहा कि संदिग्ध को यूक्रेनी स्पेशल सर्विसेज ने हायर किया था और इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए रूस भेजा गया था. संदिग्ध को एक घर में बना विस्फोटक डिवाइस दिया गया था जोकि उसने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में फिट करके जनरल के घर के बाहर रेजिडेंशियल बिल्डिंग के पास पार्क कर दिया था. कमेटी ने ये भी कहा कि संदिग्ध ने उसके बाद एक कार ली और इगोर की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए उसमें सर्विलांस कैमरे को फिट कर दिया. इस कैमरे की फुटेज को ऑनलाइन ब्रॉडकॉस्ट कर दिया गया और आतंकी हरकत को अंजाम देने वालों तक इसको पहुंचाया गया. उनको जब वीडियो सिग्नल से पता चला कि जनरल बाहर निकल रहे हैं तो उन्होंने दूर बैठकर ही विस्फोटक डिवाइस को एक्टिवेट कर बम धमाका कर दिया. कमेटी ने इसके साथ ही कहा कि इस क्राइम को अंजाम देने वाले अन्य लोगों की भी पहचान कर ली गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक उज्बेक नागरिक को इस घटना को अंजाम देने के लिए 1,00,000 डॉलर कैश दिया गया था और किसी अज्ञात यूरोपीय देश में एक घर देने का वादा किया गया था. संदिग्ध की पहचान को रूस ने अभी जाहिर नहीं किया है.
रूसी जनरल को घर में घुसकर मारा, पुतिन के तिलिस्म को तोड़ा; SPYGAME में SBU की खौफनाक एंट्री
कौन थे इगोर किरिलोव?
54 वर्षीय किरिलोव रूस के अंदर मारे जाने वाले सबसे उच्च रैंकिंग वाले रूसी सैन्य अधिकारी थे. उनकी मौत से सीनियर सैन्य अधिकारियों के लिए सुरक्षा उपायों की समीक्षा होने की उम्मीद है. किरिलोव ने रूस के रेडियोधर्मी, रासायनिक और जैविक रक्षा बलों की कमान संभाली, जो विकिरण, रसायनों या जैविक एजेंटों से दूषित वातावरण में सैनिकों की सुरक्षा के लिए काम करने वाली एक विशेष इकाई थी. किरिलोव शादीशुदा थे और उनके दो बेटे भी हैं. अक्सर सरकारी टेलीविजन पर यूक्रेन पर परमाणु सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने समेत अलग-अलग घटनाओं के बारे में उसे दोषी ठहराते हुए दिखाई देते थे. अक्टूबर में ब्रिटेन ने किरिलोव और उनकी सेना पर पाबंदी लगाई थी.