वॉशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह कनाडा में अमेरिकी राजदूत केली क्राफ्ट को संयुक्त राष्ट्र में अगले राजदूत के रूप में नामित कर रहे हैं. ट्रंप ने दो ट्वीट किये, जिसमें उन्होंने लिखा, "केली ने उत्कृष्टता के साथ हमारे देश का प्रतिनिधित्व किया है और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनके नेतृत्व में हमारे देश का उच्चतम स्तर पर प्रतिनिधित्व किया जाएगा.’’ 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्‍तान आर्मी चीफ ने किया सरहदी क्षेत्र का दौरा, अपने सैनिकों को भारत के खिलाफ दिए ये आदेश


अगर अमेरिकी सीनेट केली के नाम की पुष्टि कर देती है तो निक्की हेली के इस्तीफे बाद से खाली हुए इस पद पर उनकी नियुक्ति की जाएगी. निक्की हेली ने अपने पद से पिछले साल के अंत में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.


(इनपुट भाषा)