Joe Biden Farewell Speech: ‘अमेरिका, मैंने तुम्हें अपना सर्वेश्रेष्ठ दिया’ – विदाई भाषण में छलके बाइडेन के आंसू
Joe Biden News: डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के स्टेज पर बाइडेन बेटी एश्ले और पत्नी जिल के बाद पर आए. एश्ले को गले लगाने के बाद, उन्होंने आंसू पोंछने के लिए अपनी आँखों पर एक टिशू रखा.
US News: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन की शुरुआती रात में केंद्र में रहे. अपने समर्थकों से लंबे समय तक खड़े होकर तालियां बटोरीं और उस पार्टी को विदाई भाषण दिया, जिसकी उन्होंने आधी सदी तक सेवा की. हालांकि राष्ट्रपति पद पर बने रहने के लिए उनके पास पांच महीने बचे हैं. इस दौरान वह भावुक भी हुए. वह स्टेज पर अपनी बेटी एश्ले और पत्नी जिल द्वारा परिचय कराए जाने के बाद आए. एश्ले को गले लगाने के बाद, उन्होंने आंसू पोंछने के लिए अपनी आँखों पर एक टिशू रखा.
‘मैं आपसे प्यार करता हूं‘
लोगों ने हाथ में बैनर लिए हुए थे जिस पर लिखा था 'हम बाइडेन को दिल से चाहते हैं.' लोगों को देश बाइडेन ने भी कहा, 'मैं आपसे प्यार करता हूं.'
बाइडेन ने कहा, 'क्या आप स्वतंत्रता के लिए वोट देने के लिए तैयार हैं? क्या आप लोकतंत्र और अमेरिका के लिए वोट देने के लिए तैयार हैं? मैं आपसे पूछता हूं, क्या आप कमला हैरिस और टिम वाल्ज़ को चुनने के लिए तैयार हैं?'
‘हैरिस को चुनना मेरा सबसे अच्छा फैसला’
शिकागो में बाइडेन ने अपने संबोधन से चार दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत में ही हैरिस को अपने पूरे समर्थन का संदेश दे दिया. उन्होंने कहा, 'कमला को चुनना मेरा पहला फैसला था जब मैं पार्टी का उम्मीदवार बना और यह मेरे पूरे करियर का सबसे अच्छा फैसला है. वह सख्त है, अनुभवी है और उसमें बहुत ईमानदारी है.'
बाइडेन 21 जुलाई को राष्ट्रपति पद से हटने फैसला पार्टी नेताओं के भारी दबाव में लिया था. पार्टी में ज्यादातर लोग इस बात को लेकर चिंतित थे कि 81 वर्षीय राष्ट्रपति एक और चुनाव जीतने और चार साल पद पर बने रहने के लिए बहुत बूढ़े हो गए हैं.
हैरिस को इस समय व्यापक समर्थन मिल रहा है. उनके अभियान ने चंदा जुटाने के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां तक कि कुछ चुनाव सर्वे हैरिस की जीत की ओर इशारा भी कर रहे हैं.
‘अपना दिल और आत्मा इस देश को दी’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'मुझे नौकरी पसंद है, लेकिन मैं अपने देश से ज़्यादा प्यार करता हूं.' अपने संबोधन के अंत में उन्होंने कहा, 'आप में से अनेक लोगों की तरह, मैंने भी अपना दिल और आत्मा इस राष्ट्र को समर्पित कर दी है.' उन्होंने कहा, ‘अमेरिका मैंने तुम्हें अपना बेस्ट दिया.’
राष्ट्रपति के भाषण समाप्त होने के बाद, हैरिस और उनके पति डग एमहॉफ बाइडेन और उनकी पत्नी जिल को गले लगाने के लिए आगे आए. गले लगने के बाद उपराष्ट्रपति ने बाइडेन से कहा, ‘मैं तुमसे प्यार करती हूं.’
Photo courtesy- Reuters