American University Congratulates Cat: अमेरिका में एक बिल्ली ने अनोखा कारनामा किया है. यह बिल्ली लगातार अपनी मालकिन के साथ ऑनलाइन जूम क्लास (online zoom class) अटैंड करती थी. ऐसे में यूनिवर्सिटी ने बिल्ली को उसकी मालकिन के साथ हर जूम लैक्चर में भाग लेने के लिए बधाई दी है.


कोरोना में करनी पड़ी थी ऑनलाइन क्लास


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना महामारी (corona pandemic) के दौरान स्कूल, कॉलेज बंद थे. ऐसे में पढ़ाई पूरी करने के लिए ऑनलाइन क्लासों का सहारा लिया गया. ऐसे में फ्रांसेस्का बॉर्डियर को कॉलेज का अधिकांश समय घर पर बिताने के लिए मजबूर होना पड़ा. उसने महामारी के दौरान ऑनलाइन कक्षाओं के लिए जूम ऐप का इस्तेमाल किया.


ऑनलाइन लैक्चर किया अटैंड


फ्रांसेस्का का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान अधिकतर समय अपने अपार्टमेंट में बिताना पड़ा. उस वक्त मेरे साथ केवल मेरी बिल्ली थी. उसका नाम सूकी है. पढ़ाई के लिए  जूम लैक्टर का सहारा लेना पड़ा. इस दौरान वह हमेशा लैपटॉप के पास मेरे साथ बैठे रहती थी, ऐसा लगता था कि वह इसे सुनना चाहती है.


सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल


उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम (Instagram) पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि अब वह अकेले ग्रेजुएट नहीं है. मेरी बिल्ली ने मेरे हर जूम लैक्चर में भाग लिया है, इसलिए हम दोनों ऑस्टिन (Austin) में टेक्सास यूनिवर्सिटी (University of Texas) से एक साथ ग्रेजुएट होंगे. सोशल नेटवर्किंग ऐप पर उनकी यह पोस्ट वायरल हो गई है और इसे 600 से ज्यादा लाइक्स और 75 से ज्यादा कमेंट्स मिले हैं.


लोगों ने दी बधाई


दोनों को बधाई देते हुए एक इंस्टा यूजर ने लिखा कि मैंने आप दोनों को न्यूज पर देखा और मैं खुद भी एक क्रेजी कैट लेडी हूं और पूरे मामले में समझ सकती हूं कि कितनी खुशी हो रही होगी. एक अन्य यूजर ने उनकी पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए बधाई दी. तीसरे यूजर ने लिखा कि यह सबसे प्यारी चीज़ है, आप दोनों को बधाई हो. बॉर्डियर ने सूकी के लिए टोपी और गाउन भी खरीदा, भले ही उसकी बिल्ली ने कोई स्नातक की डिग्री प्राप्त नहीं की थी.



LIVE TV