Indian Embassy in Jalalabad Afghanistan: जलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावास में काम करने वाला एक अफगान नागरिक उस समय घायल हो गया जब कुछ अज्ञात लोगों ने उसके वाहन पर गोली चला दी. मामले के जानकार लोगों ने बताया कि यह घटना मंगलवार को हुई. भारत ने करीब साढ़े तीन साल पहले वाणिज्य दूतावास में परिचालन बंद कर दिया था, लेकिन कुछ स्थानीय कर्मचारी मिशन में काम कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना से अवगत लोगों में से एक ने मंगलवार को बताया,'आज अफगानिस्तान के नांगरहार राज्य के जलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावास का एक स्थानीय अफगान कर्मचारी एक घटना में घायल हो गया.' उन्होंने कहा,'वाणिज्य दूतावास के स्थानीय कर्मचारी को घटना में मामूली चोट आईं. भारत ने 2020 में ही जलालाबाद में अपना वाणिज्य दूतावास बंद कर दिया था.' उन्होंने कहा कि नई दिल्ली इस घटना पर अफगान अधिकारियों के संपर्क में है और घटना पर रिपोर्ट का इंतजार है.


जलालाबाद अफगानिस्तान एक बहद अहम शहर है, इसी शहर में भारत का एक वाणिज्य दूतावास हुआ करता था. हालांकि बदलती सुरक्षा परिस्थितियों की वजह से, भारत सरकार ने 2020 में इस दूतावास को बंद कर दिया था. साथ ही तालिबान के सत्ता में आने के बाद, इलाके में सुरक्षा स्थिति और ज्यादा खराब हो गई थी. जलालाबाद दूतावास भारत और अफगानिस्तान के बीच दोतरफा रिश्तों को मजबूत करने में अहम किरदार अदा करता आ रहा था. यह दूतावास दोनों देशों के बीच व्यापार, संस्कृति और लोगों के बीच संपर्क को बढ़ावा देता था.


जलालाबाद पूर्वी अफगानिस्तान में मौजूद है और नांगरहार राज्य का प्रशासनिक केंद्र है. यह शहर पाकिस्तान की सरहद के पास भी मौजूद है और काबुल से लगभग 150 किलोमीटर पूर्व में पड़ता है. जलालाबाद हिंदु कुश पर्वत के तलहटी में मौजूद है और इसके पास काबुल नदी बहती है. 


(इनपुट-भाषा)