Attack on Putin: पुतिन पर ये पहला हमला नहीं, 6 बार मौत को चकमा दे चुके हैं रूसी राष्ट्रपति
Russia-Ukraine War Latest News: क्रेमलिन पर आज बुधवार के दिन ड्रोन से हमले की खबर आई है. रूस ने इसे लेकर यूक्रेन पर आरोप लगाया है. रूस ने कहा है कि यूक्रेन रूसी राष्ट्रपति को जान से मारने की कोशिश कर रहा है. इसी वजह से उसने ड्रोन से क्रेमलिन पर हमला किया. आपको बता दें कि इससे पहले भी रूसी राष्ट्रपति पर कई बार हमले हो चुके हैं.
Attack on Kremlin: क्रेमलिन के ऊपर उड़ते हुए एक अज्ञात ड्रोन को रूसी सैनिकों ने मार गिराया. क्रेमलिन ने दावा किया है कि यह ड्रोन रूसी राष्ट्रपति को मारने की मंशा से भेजा गया था जिसमें यूक्रेन का हाथ बताया गया है. आपको बता दें कि बुधवार के दिन हुई इस घटना ने रूसी सुरक्षा एजेंसी पर कई सवाल खड़े किए हैं लेकिन यह पहली बार नहीं है, जब पुतिन पर हमले की साजिश रची गई है. इससे पहले भी 6 बार व्लादिमीर पुतिन मौत को मात दे चुके हैं.
कब-कब हुई पुतिन के खिलाफ साजिश
आपको जानकर हैरानी होगी बीते सालों में कई मौकों पर पुतिन को मारने की कोशिश की गई लेकिन उनकी सुरक्षा में तैनात एजेंसियों की वजह से इन हमलों को नाकाम कर दिया गया. पिछले साल पुतिन पर हमले की बड़ी साजिश रची गई थी. काकेशस में इस हमले को अंजाम दिया जाना था लेकिन सुरक्षाकर्मियों की वजह से पुतिन को कोई खरोंच भी नहीं आई.
कई बार हुई हमले की साजिश
साल 2002 में अजरबैजान में पुतिन को मारने की कोशिश की गई थी लेकिन आरोपी शख्स को हमले से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसे 10 साल की सजा हुई. साल 2002 के नवंबर महीने में पुतिन के काफिले को मास्को में उड़ाने की कोशिश की गई थी लेकिन रूसी सुरक्षाकर्मियों ने पहले ही विस्फोट को जब्त कर लिया और काफिले को कोई दूसरी तरफ मोड़ दिया था. साल 2003 के अक्टूबर महीने में की पुतिन को मारने की कोशिश की गई थी लेकिन ब्रिटिश एंटी टेरर पुलिस ने घटना को नाकाम कर दिया था. ऐसी की एक कोशिश साल 2012 में काला सागर के पास भी की गई थी, जिसमें एक शख्स को पकड़ा गया था.
आरोपों पर क्या बोला यूक्रेन?
क्रेमलिन में बुधवार के दिन हुए ड्रोन हमले को लेकर रूस ने कहा है कि यूक्रेन को वह करारा जवाब देगा. वहीं यूक्रेन ने इस तरह की किसी भी हमले से इनकार किया है और रूस के आरोपों का सीधे तौर पर खंडन किया है. आपको बता दें कि जिस वक्त क्रेमलिन पर यह हमला हुआ उस वक्त रूसी राष्ट्रपति बिल्डिंग में मौजूद नहीं थे.