ढाका: बांग्लादेश (Bangladesh) में कट्टरपंथियों की ओर से दुर्गा पूजा पंडालों पर किए गए हमलों के बाद वहां के हालात की खबरें धीरे-धीरे छनकर सामने आ रही हैं. कट्टरपंथियों ने ढाका, कुमाली, नोआखली समेत देश के विभिन्न हिस्सों में हिंदुओं (Hindus) पर जमकर कहर ढाया है.


मजहबी नारे लगाते हुए पहुंचे कट्टरपंथी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश के नोआखली (Noakhali) इलाके में सैकड़ों कट्टरपंथियों में मजहबी नारे लगाते हुए दुर्गा पूजा पंडाल को तहस-नहस कर दिया. साथ ही वहां स्थापित की गई मां दुर्गा की मूर्तियों को भी तोड़ दिया गया. कट्टरपंथियों ने हिंदुओं (Hindus) के घरों पर भी हमला किया और कई मकानों में आग लगा दी. 


पगलाई भीड़ ने किया हिंदुओं पर हमला


सूत्रों के मुताबिक जब हिंदुओं (Hindus) ने कट्टरपंथियों का विरोध करने की कोशिश की तो पगलाई भीड़ ने उन पर हथियारों से धावा दिया. जिसमें कई हिंदू घायल हो गए. इस हमले जतन कुमार साहा (42) नाम के एक हिंदू के मारे जाने की भी सूचना है. वह दुर्गा पूजा करने के लिए पंडाल में मौजूद था, जब कट्टरपंथियों ने उसे निशाना बनाया और पीट-पीटकर हत्या कर दी.


ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडालों पर हमला, विदेश मंत्रालय ने दिया ये बयान


हिंदू मंदिरों को पहुंचाया गया नुकसान


हिंदू बौद्ध क्रिश्चियन युनाइटेड परिषद (Hindu-Buddha-Christian United Parishad) के अनुसार कट्टरपंथियों ने दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक हिंदुओं (Hindus) पर संगठित रूप से हमला किया. इस दौरान पुलिस गायब रही और कॉल करने पर भी मदद के लिए नहीं पहुंची. कट्टरपंथियों ने दुर्गा पूजा पंडाल तोड़ने के साथ ही राम ठाकुर आश्रम, राधा माधव मंदिर, इस्कॉन टेंपल और नोआखली में बने दूसरे मंदिरों में भी जमकर तोड़फोड़ की.


LIVE TV