Atrocities against Hindus in Bangladesh: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हिंसा और हमले की एक टूल किट सामने आई है. जिसमें हिंदुओं को टारगेट करने की पूरी सीरीज है. इसमें कट्टरपंथियों ने हिन्दुओ पर अटैक का खाका तैयार किया है. जिहादी एक एक हिंदू के लिए खौफनाक प्लान तैयार कर रहे हैं. पूरे बांग्लादेश से हिंदुओं का नाम-ओ-निशान मिटा देने की साजिश के अध्याय लिखे जा चुके हैं. एक-एक करके सीन पूरे किए जा रहे हैं. इस बीच हिंदुओं के सफाए के लिए बांग्लादेश में इस्लामी कट्टरपंथियों की पूरी साजिश का कच्चा चिठ्ठा खुल गया है. कट्टरपंथियों की खूनी टूलकिट ZEE NEWS के हाथ लगी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंदुओं के सफाए का प्लान तैयार


इस कट्टरपंथी टूलकिट में हिंदुओं के सफाए के लिए बेहद खौफनाक प्लान तैयार किया गया है.


बांग्लादेश में हिंदुओं पर टार्चर की टूल किट!


- पहले चरण में हिन्दुओं को धमकियां दो और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाओ.
- दूसरे चरण में जगह-जगह जाकर मंदिरों पर हमले करो और खत्म कर दो.
- तीसरे चरण में घरों में मौजूद पुरुषों को टारगेट कर उनको मारो.
- चौथे चरण में महिलाओं और बच्चों को अगवा कर धर्म परिवर्तन करवाओ.
- पांचवे चरण में देश में मौजूद बड़े हिन्दू नेताओं को जेल में डालो.
- छठा चरण जो सबसे खतरनाक है. इसमें जो भी हिन्दू है और इस्कॉन से जुड़ा है उसका सर कलम करके मार दो.


ये भी पढ़ें- खोया, मिला और फिर खो गया... 2 परिवारों के बीच उलझी किडनैपिंग की 31 साल पुरानी कहानी


इस तरह कट्टरपंथियों ने बांग्लादेश से हिन्दुओं को खत्म करने का खूनी प्लान तैयार किया है. इस हिंदुओं का सफाया करने की खूनी प्लानिंग के कई एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं. कत्लेआम मचाने के लिए कट्टरपंथी सरेआम ऐलान कर रहे हैं. हिंदुओं का गला काटने की धमकी दे रहे हैं. यूनूस सरकार आंखें मूंदकर बैठी हुई है.