NAPOLEON BONY PART Soldier Skull and Arm Found: वाटरलू (Waterloo) की फेमस लड़ाई के बारे में सभी को पता होगा. यहां नेपोलियन की सेना और ब्रिटेन के बीच खतरनाक जंग हुई थी. इस लड़ाई में हजारों लोगों की मौत हुई थी और नेपोलियन को हार का सामना करना पड़ा था. बताया जाता है कि जंग के बाद भी यहां पर मानव अवशेष नहीं पाए गए थे, लेकिन अब साइंटिस्टों को यहां पर नेपोलियन बोनापार्ट के सैनिक के अवशेष मिले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले नहीं मिला था कोई सुराग


'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि, पहले कहा जाता था कि यहां मारे गए हजारों लोगों की मौत का कोई भी सुराग नहीं मिला था. अब इस कथन पर फिलहाल साइंटिस्टों की इस खोज ने रोक लगा दी है. वाटरलू की लड़ाई के स्थल पर मारे गए सैनिक की  एक खोपड़ी और हाथ के जीवाश्म मिले हैं. इसे नेपोलियन बोनापार्ट का सैनिक बताया गया है.


खोज की हुई सराहना


बेल्जियम के मोंट-सेंट-जीन में खुदाई के निदेशक प्रोफेसर टोनी पोलार्ड ने अविश्वसनीय रूप से दुर्लभ खोज की सराहना की है. बता दें कि 1815 की लड़ाई में लगभग 50,000 लोग मारे गए थे, जब ड्यूक ऑफ वेलिंगटन के तहत ब्रिटिश नेतृत्व वाले गठबंधन ने नेपोलियन की फ्रांसीसी सेना को हराया था.


जंग में इतने लोग हुए थे हताहत


बताया जाता है कि मारे गए या घायल हुए पुरुषों की संयुक्त संख्या में फ्रांसीसी पक्ष के करीब 25,000 हताहत हुए और मित्र देशों की सेना के लिए लगभग 23,000 लोग थे. इस जीत ने दशकों की सापेक्षिक शांति को जन्म दिया, जिसे अक्सर पैक्स ब्रिटानिका कहा जाता है.
ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर