UK Strike: बिट्रेन में लगभग एक दशक में पहली बार एक बड़ी सामूहिक हड़ताल देखने को मिली. बुधवार को शिक्षक, यूनिवर्सिटी लेक्चरर, ट्रेन और बस ड्राइवर तथा पब्लिक सेक्टर के कर्मचारी सैलरी बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए. देश में लगभग एक दशक में इस तरह की स्थिति पहली बार उत्पन्न हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के आधिकारिक प्रवक्ता ने स्वीकार किया कि इस सामूहिक हड़ताल से जनता को ‘भारी परेशानी’ का सामना करना पड़ेगा.


23 हजार स्कूल प्रभावित
इंग्लैंड और वेल्स में शिक्षकों ने कक्षाओं का बहिष्कार किया है, जिससे 23,000 स्कूल प्रभावित हुए हैं. इन क्षेत्रों में लगभग 85 प्रतिशत स्कूलों के पूरी तरह या आंशिक रूप से बंद रहने का अनुमान जताया गया है.


शिक्षा मंत्री गिलियन कीगन ने कहा, ‘‘मैं इस बात से निराश हूं कि कर्मचारी संघों ने इस तरह का निर्णय लिया है. यह कोई अंतिम उपाय नहीं है. हम अभी भी चर्चा कर रहे हैं.’’


करीब एक लाख कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल
शिक्षकों के अलावा ट्रेन और बस चालक तथा सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य कर्मचारी भी हड़ताल पर हैं. देश के 124 सरकारी विभागों के लगभग एक लाख कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों के भी अगले सप्ताह हड़ताल पर जाने की योजना है, जब नर्सें और एंबुलेंस कर्मी छह फरवरी से एक और दौर की हड़ताल करेंगे.


(इनपुट - भाषा)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं