Parliament Fight: इस देश की संसद में जमकर चले लात-घूंसे! महिला MP ने नोंचे एक-दूसरे के बाल
Female MP Fight: बोलिविया (Bolivia) की संसद (Parliament) में महिला सांसदों की आपस में गुत्थम-गुत्थी हो गई. जिसके बाद वे एक-दूसरे के बाल नोंचने लगीं. संसद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Bolivia Parliament Fight: बोलिविया की संसद (Bolivia Parliament) से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. दरअसल यहां की संसद में महिला सांसद एक-दूसरे के बाल नोंचती हुई नजर आईं. बोलिविया (Bolivia) की संसद में महिला सांसदों के बीच जमकर लड़ाई हुई. विवाद के वीडियो में बोलिविया की महिला सांसद एक-दूसरे से गुत्थम-गुत्थी करती हुई नजर आईं. हालांकि, बोलिविया के कुछ सांसदों ने उसे इतिहास का काला दिन बताया है और महिला सांसदों की इस लड़ाई को शर्मनाक कहा है. उनका कहना है कि संसद में मारपीट करने वाली महिलाओं ने देश का अपमान किया है. आइए जानते हैं कि बोलिविया की संसद में मारपीट क्यों हुई और ये पूरा मामला क्या है.
बोलिविया की संसद में बनी जंग का मैदान!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रपति लुइस एर्स (Luis Arce) के एक मंत्री के संबोधन के दौरान बोलीविया के विपक्षी सांसद संसद में ही आपस में भिड़ गए. जिसके बाद खूब मारपीट हुई. महिला सांसद एक-दूसरे धक्का देने लगीं. बाल नोंचने लगीं. इससे संसद में अफरातफरी का माहौल बन गया है.
संसद में हुए झगड़े में किसको कितनी चोट?
रिपोर्ट के अनुसार, बोलिविया की संसद में हुए इस लड़ाई-झगड़े में किसी भी सांसद को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. क्रेमोस सांसद मारिया रेने अल्वारेज ने डेल कैस्टिलो पर तनाव के माहौल को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस घटना ने बोलिविया में ध्रुवीकरण को उजागर किया है.
विपक्ष ने लगाया ये आरोप
वहीं, विपक्ष ने दावा किया है कि हिरासत में करीब 180 राजनीतिक कैदी हैं. सरकार ने कैदियों पर साल 2019 में पूर्व राष्ट्रपति इवो मोरालेस के विरुद्ध एक कथित तख्तापलट का सपोर्ट करने और उनके उत्तराधिकारी, जीनिन अनेज के समर्थन करने का आरोप लगाया है. वो सभी अभी भी जेल में है.
जरूरी खबरें
फिर बदल गया है मौसम, कहीं चलेगी आंधी- कहीं होगी बारिश; वीकेंड के लिए ऑरेंज अलर्ट |
रामजन्म भूमि मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कब होगी? सामने आया बड़ा अपडेट |