ब्राजीलिया: ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) ने बुधवार को बताया कि वह अभी भी कोरोना वायरस (coronavirus) से संक्रमित हैं. उन्होंने एक दिन पहले ही दूसरा कोविड टेस्ट (COVID-19 Test) कराया था. बोल्सोनारो ने कहा कि उन्हें कोई लक्षण नहीं हैं और वह एंटी-मलेरिया ड्रग हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine)  ले रहे हैं, जो कि काम कर रही है. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले एक सप्ताह से वह इस दवा को ले रहे हैं. बोल्सोनारो पहली बार 7 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फेसबुक पर लाइव कार्यक्रम में बोल्सोनारो ने कहा, "मैं ठीक हूं. कल सुबह मैंने फिर से कोरोना टेस्ट कराया. शाम को रिपोर्ट आई जिसमें पाया गया कि मैं अभी भी संक्रमित हूं." 


राष्ट्रपति के प्रेस ऑफिस से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, 65 वर्षीय बोल्सोनारो हाई-रिस्क ग्रुप में हैं. वह राष्ट्रपति निवास अलवोराडा पैलेस में क्वारंटीन रहेंगे और वहीं से वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये काम जारी रखेंगे.


गौरतलब है कि बोल्सोनारो कोरोना के खतरे को नजरअंदाज करते रहे हैं. वह इसकी रोकथाम के लिए कड़े उपायों का विरोध भी करते रहे हैं. कोरोना की रोकथाम के लिए लागू किए गए नियमों का उन्होंने पालन करने की कभी इच्छा नहीं जताई. उन्होंने बाकायदा अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए सार्वजानिक स्थानों पर मास्क (Mask) अनिवार्य करने वाले कानून को शिथिल कर दिया था. 


साओ पाउलो और रियो डी जनेरियो जैसे कई राज्यों में मास्क लगाना पहले से अनिवार्य है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर इसे लागू करने के लिए कानून बनाया गया था, जिसे राष्ट्रपति ने वीटो पावर इस्तेमाल करते हुए बेअसर कर दिया था. मूल कानून में यह उल्लेख था कि वाणिज्यिक और औद्योगिक प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों, शिक्षण संस्थानों जैसे सार्वजानिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है, ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके. लेकिन बोल्सोनारो ने इसे असंवैधानिक करार दिया था.


ब्राजील में पिछले 24 घंटे में 1233 मौतें 
बोल्सोनारो ने कोरोना की गंभीरता को नहीं समझा, जिसका खामियाजा उनका देश भुगता रहा है. ब्राजील में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 1233 मौतें हुई हैं जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 75,366 हो गई है. ब्राजील कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है. अमेरिका में कोरोना के 34 लाख से अधिक संक्रमित मामले सामने आए हैं.


VIDEO: