लंदन: जेल (Prison) का नाम सुनते ही एक खौफनाक तस्वीर सामने आ जाती है, लेकिन ब्रिटेन (Britain) ने इस ‘तस्वीर’ को बदलने की दिशा में एक कदम उठाया है. ब्रिटेन में शुक्रवार को पहली स्मार्ट जेल (Britain's First Smart Prison) खोली गई, जिसे एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ डिजाइन किया गया है. सरकार को उम्मीद है कि जेल का माहौल कैदियों को भविष्य में अपराध की दुनिया से नाता जोड़ने से रोकेगा.  


कैदियों को कहा जाएगा ‘रहवासी’ 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य इंग्लैंड के नॉर्थेंपटनशायर के वेलिंगबोरो में हर मजेस्टी कारावास ‘फाइव वेल्स’ (Her Majesty's Prison (HMP) Five Wells) की कोठरियों को अब 'कमरे' कहा जाएगा और इसमें रहने वाले कैदियों को पुनर्वास प्रक्रिया के तहत 'रहवासी' (Residents) पुकारा जाएगा. ऐसा इसलिए ताकि जेल की खौफनाक तस्वीर को बदला जा सके. इस कारावास में 1,700 कैदियों को रखा जा सकता है, यहां जिम के साथ-साथ स्नूकर टेबल, टेबल टेनिस और कम्प्यूटर टैबलेट भी होंगे.  


ये भी पढ़ें -लॉकडाउन में 1400 किमी स्कूटर चलाकर जिस बेटे को किया था रेस्क्यू, अब वो यूक्रेन में फंसा


जॉब ट्रेनिंग भी ले सकेंगे कैदी


ब्रिटेन के न्याय विभाग ने कहा कि यह देश की पहली जेल है, जिसमें कैदियों की रिहाई के बाद उन्हें शिक्षा, प्रशिक्षण प्रदान करने और रोजगार दिलाने का मकसद रखा गया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के उपायों से अपराध कम होने और अपराधियों के रिहा होने के बाद उनके जुर्म की दुनिया में लौटने की आशंका कम रहेगी. विभाग ने बताया कि इस जेल में 24 वर्कशॉप्स और बड़ी संख्या में क्लासेस हैं, जिससे कैदी लर्निंग के साथ-साथ जॉब ट्रेनिंग में भी हिस्सा ले पाएंगे. 


ड्रग्स छुड़ाने के लिए भी प्रोग्राम 


UK's Department of Justice के मुताबिक, जेल इस मामले में भी स्मार्ट है कि कैसे यह मादक पदार्थों की लत वाले कैदियों को एक सामान्य जीवन जीने में मदद कर सकती है. 200 से अधिक कैदी 16 हफ्तों के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, ताकि उन्हें ड्रग्स छोड़ने और स्थायी रूप से ठीक होने में मदद मिल सके. कैदियों को लगातार ये बताया जाएगा कि ड्रग्स की लत छोड़ने से उनके जीवन में क्या सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं.