Justin Trudeau in Trouble: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाने के बाद कनाडा और भारत के बीच रिश्ते लगातार खराब होते जा रहे हैं. अब इसका असर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) पर भी पड़ने लगा है. ट्रूडो देश और विदेश में मुश्किल हालात में चल रहे हैं और उनकी अपनी पार्टी के नेता ही खिलाफ हो गए हैं. कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से उनकी ही लिबरल पार्टी के सांसद ट्रूडो के नेतृत्व पर सवाल उठा रहे हैं और इस्तीफा मांगने लगे हैं. इसके अलावा कंजर्वेटिव पार्टी के नेता लगातार ट्रूडो को निशाना बना रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंजर्वेटिव सांसद एंड्रयू शीर का पुराना वीडियो वायरल


निज्जर हत्याकांड मामले में भारत के खिलाफ जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) की बयानबाजी के बाद कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और सांसद एंड्रयू शीर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. कनाडा के तत्कालीन विपक्षी नेता एंड्रयू शीर (Andrew Scheer) का प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की आलोचना करने वाला एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. लगभग 70 सेकंड के वीडियो में शीर को ट्रूडो पर तीखा हमला करते हुए और उन पर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और एशिया में उभरती शक्ति के साथ कनाडा के संबंधों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए सुना जा सकता है.


वीडियो में एंड्रयू शीर (Andrew Scheer) को जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) पर निशाना साधते हुए यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'यह निराधार और अस्वीकार्य है. इसी तरह से भारत सरकार ने प्रधानमंत्री के विचित्र सिद्धांत का वर्णन किया है कि एक दोषी आतंकवादी की मौत किसी न किसी तरह से भारत सरकार की ओर से काम करने वाले एजेंटों की गलती है.'



मुश्किल में चल रहे हैं जस्टिन ट्रूडो


कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) कंजर्वेटिव और लेबर दोनों पार्टियों के सांसदों के निशाने पर आ गए हैं. जस्टिन ट्रूडो की अपनी पार्टी के कई नेता और कई संसद सदस्य सार्वजनिक रूप से उनके नेतृत्व पर असंतोष व्यक्त करने से आगे बढ़ने और आने वाले समय में आधिकारिक तौर पर उनके इस्तीफे की मांग करने के लिए तैयारी कर रहे हैं. गुरुवार को कनाडाई मीडिया ने बताया कि कम से कम 20 सांसदों ने ट्रूडो को पद से हटाने की मांग पर अपना नाम देने पर सहमति व्यक्त की है. ऐसा प्रतीत होता है कि यह कदम ट्रूडो को पद से हटाने के लिए जल्दी ही एक गंभीर प्रयास में बदल रहा है.