बीजिंग : दूसरा चीन(China) अंतर्राष्ट्रीय आयात मेला 5 से 10 नवंबर तक चीन के शंघाई(Shanghai) में आयोजित होगा. भारत मुख्य अतिथि देशों में से एक होगा. इस पर भारतीय निर्यात संगठन संघ के जनरल मैनेजर और मुख्य कार्यकारी अजय सहाय ने कहा कि सौ से अधिक भारतीय उद्यम दूसरे चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात मेले में भाग लेंगे, जो विनिर्माण, मशीनरी, कृषि, खनिज और कताई आदि व्यवसाय से संबंधित हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LIVE TV...



अजय सहाय ने बताया कि भारतीय निर्यात संगठन संघ लंबे समय से चीन द्वारा आयोजित आयात और निर्यात मेले जैसी प्रदर्शनी में सक्रियता से भाग लेता है. अंतर्राष्ट्रीय आयात मेले का पैमाना और बड़ा है. आशा है कि भारत(India) के उत्पादों का और अधिक देशों में प्रचार किया जाएगा.


उन्होंने कहा कि इस समय दुनिया में व्यापारिक संरक्षणवाद उभर रहा है. चीन-अमेरिका व्यापारिक युद्ध से विश्व अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता पैदा हुई. लेकिन चीन नए क्षेत्रों में आर्थिक वृद्धि बढ़ाने का प्रयास कर रहा है. विश्व आर्थिक विकास में चीन की अनिवार्य भूमिका बनी रहेगी.