Tibet में अपनी ताकत बढ़ा रहा China, राजधानी ल्हासा में बना सबसे बड़ा Airport
ड्रैगन इस वक्त तिब्बत में विकास के नाम पर अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. दक्षिण एशिया और हिमालय क्षेत्र में दखल बढ़ाया जा सके. इसीलिए चीन ने ल्हासा एयरपोर्ट का विस्तार किया है.
बीजिंग: तिब्बत (Tibet) की राजधानी ल्हासा (Lhasa) स्थित एयरपोर्ट पर चीन (China) ने एक नवनिर्मित कन्सट्रक्टर टर्मिनल शुरू किया है. इसका लक्ष्य रणनीतिक हिमालयी क्षेत्र में परिवहन संबंधी बुनियादी ढांचे का विस्तार करना तथा इसे दक्षिण एशिया के एक बड़े ग्लोबल ट्रैफिक हब के रूप में स्थापित करने का है.
'मील का पत्थर साबित होगा'
सरकार द्वारा संचालित ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि ल्हासा गोंगर एयरपोर्ट (Lhasa Gongar Airport) पर नवनिर्मित टर्मिनल-3 विमानों के परिचालन के लिए शनिवार को शुरू कर दिया गया. सुदूर क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के विकास में यह महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा जो यात्री और माल परिवहन में मजबूती ला सकता है.
ये भी पढ़ें:- अपने साथ 'टेंशन' लेकर आएगा मंगलवार, ये 5 राशि वाले रहें सतर्क
60.3 करोड़ डॉलर हुए खर्च
इसमें कहा गया है कि इस एयरपोर्ट की एक्सपेंशन योजना पर करीब 60.3 करोड़ डॉलर खर्च हुए हैं. इससे क्षेत्र को दक्षिण एशिया का वैश्विक परिवहन केंद्र बनाने में मदद मिलेगी. तिब्बत में न्यिंगची, शिगेत्से और नागरी सहित पांच एयरपोर्ट हैं. नागरी एयरपोर्ट भारत और नेपाल सीमा के निकट स्थित है.
LIVE TV