बीजिंग: चीन ने अमेरिका में कैपिटल भवन पर हुए भीड़ के हमले को हॉन्‍गकॉन्‍ग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों द्वारा 2019 में स्थानीय विधानमंडल भवन पर किए गए हमले जैसा बताया, जबकि चीनी नागरिकों ने अमेरिका में हुई इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर ‘कर्म’, ‘दंड’ और ‘हकदार’ जैसे शब्दों के साथ खुशी प्रकट की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने यहां मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘‘अमेरिका में जो कुछ हुआ है उस पर हमने गौर किया है और हमारा मानना है कि अमेरिका के लोग यथाशीघ्र स्थिति सामान्य होने की उम्मीद कर रहे हैं.’’ उन्होंने यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) हिंसा और इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर चीनियों द्वारा खुशी प्रकट किए जाने के बारे में चीन की प्रतिक्रिया पूछे जाने पर उन्होंने यह कहा.


हुआ ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर चीन के कई लोग हैरानगी जता रहे हैं कि अमेरिका में कुछ नेता और मीडिया इसी तरह की स्थिति पर इतनी अलग प्रतिक्रिया क्यों व्यक्त कर रही है.’’ उन्होंने कैपिटल हिल हिंसा और 2019 में हॉन्‍गकॉन्‍ग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों द्वारा विधानमंडल भवन पर किये गये हमले के बीच तुलना करते हुए यह कहा.


चीन में सत्‍तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के अंग्रेजी में प्रकाशित होने वाले समाचारपत्र ग्लोबल टाइम्स की एक खबर में कहा गया है, ‘‘कर्म, दंड और हकदार जैसे शब्दों का चीन के लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब इस्तेमाल किया है. उन्होंने अमेरिका के ताजा प्रकरण पर इन शब्दों का इस्तेमाल किया.’’


अमेरिकी राजनीतिक प्रणाली के ध्वस्त होने की संभावना!
समाचारपत्र के राष्ट्रवादी संपादक हु शिजिन ने यहां तक अनुमान लगाया है कि अमेरिकी राजनीतिक प्रणाली के ध्वस्त होने की संभावना है. उन्होंने एक आलेख में कहा, ‘‘कुछ लोग कह सकते हैं कि अमेरिका, यूक्रेन नहीं है और यह तेजी से सभी नागरिकों की संविधान के प्रति निष्ठा को स्थापित कर रहा है. वे लोग अमेरिकी राजनीतिक प्रणाली की शक्ति को कहीं अधिक मान रहे हैं. इस बात में कोई संदेह नहीं है कि अमेरिकी प्रणाली कमजोर होती जा रही है और कैंसर रोग जैसी बदतर स्थिति का संकेत दे रही है.’’


खबर में कहा गया है कि सोशल मीडिया का उपयोग करने वाले चीन के लोगों को अब भी वे दिन बखूबी याद हैं, जो उन्होंने हॉन्‍गकॉन्‍ग में प्रदर्शनकारियों के विधानमंडल परिसर पर हमले, तोड़फोड़ करने और वस्तुओं की लूटपाट को देखने के दौरान महसूस किया था.


Video-


विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ ने कहा कि हांगकांग में कट्टरपंथी प्रदर्शनकारियों ने विधानमंडल परिसर में हिंसक तरीके से धावा बोला था, वहां नुकसान पहुंचाया था और पुलिस पर हमले किये थे, जो काफी संयमित रही थी और एक भी प्रदर्शनकारी नहीं मारा गया था.


उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, यूएस कैपिटल में हुई घटना हॉन्‍गकॉन्‍ग जैसी हिंसक नहीं थी, लेकिन चार लोगों की जान चली गई. ’’ उन्होंने पूछा, ‘‘हॉन्‍गकॉन्‍ग के बारे में उन्होंने (मीडिया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय) ने क्या शब्द इस्तेमाल किए थे? वे अब किन शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. ’’


हुआ ने कहा कि अमेरिका में मुख्यधारा की मीडिया घटना की निंदा कर रही है. वह ‘हिंसा’, ‘चरमपंथी’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा,‘‘लेकिन उसने हॉन्‍गकॉन्‍ग की घटना के दौरान क्या शब्द इस्तेमाल किये थे? सुंदर दृश्य बना रहे और लोकतंत्र के योद्धा.’’


उन्होंने यह भी कहा कि हिंसा की रिपोर्टिंग कर रहे चीनी मीडियाकर्मियों पर भी हमले हुए. उन्होंने कहा, ‘‘भाग्य से वे सुरक्षित हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि देश के पत्रकारों की सुरक्षा की जा सकती है. ’’