बीजिंग : चंद्रमा पर उतरने वाले चीन के चांग‘इ-4 अंतरिक्षयान ने उतरने वाली जगह के व्यापक दृश्य को दर्शाने वाली पहली तस्वीर भेजी है. शुक्रवार को आधिकारिक मीडिया की एक खबर में यह जानकारी दी गई. यह यान धरती से कभी न नजर आने वाले चंद्रमा के सबसे दूर के हिस्से पर उतरने वाला पहला अंतरिक्षयान है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंतरिक्ष महाशक्ति बनने के चीन के मनोबल को बढ़ाते हुए चांग‘इ-4 तीन जनवरी को चंद्रमा के सबसे दूर के हिस्से में उतरा और प्राकृतिक उपग्रह के कभी न देखे गए हिस्से तक पहुंचने वाला विश्व का पहला अंतरिक्षयान बन गया.


चांद के दूसरे हिस्‍से पर चीन ने उतारा अंतरिक्ष यान. फाइल फोटो

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक चीन राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन (सीएनएसए) ने लैंडर के सबसे ऊपरी हिस्से पर लगे कैमरे से ली गई 360 डिग्री का विशाल दृश्य पेश करने वाली तस्वीरें जारी की. खबर में बताया गया कि ये तस्वीरें क्वेक्यिाओ उपग्रह से भेजी गईं. साथ ही इसमें बताया गया कि इन तस्वीरों से वैज्ञानिकों को अतंरिक्षयान के आस-पास मौजूद भू-भाग एवं मैदान के प्राकृतिक रूप का प्रारंभिक विश्लेषण करने में मदद मिलेगी.