खूबसूरत दिखने की यह कैसी सनक! 2 बच्चों की मां ने 1 दिन में कराईं 6 कॉस्मेटिक सर्जरी, शाम तक निकल गया दम
Cosmetic Surgeries: सुंदर दिखने की सनक में इंसान किस हद तक जा सकता है, इसका ताजा उदाहरण एक चीनी महिला. 2 बच्चों की मां ने खूबसूरत दिखने के लिए 24 घंटे में 6 कॉस्मेटिक सर्जरी करवा लीं.
Chinese Woman: हर महिला सुंदर दिखना चाहती है और इसके लिए कोशिश करना भी आम बात है. लेकिन खूबसूरत दिखने की अंतहीन दौड़ जीवन पर भारी पड़ रही है. एक चीनी महिला ने भी सुंदर दिखने की चाहत में अपने शरीर के साथ ऐसा खतरनाक काम किया कि उसका दम ही निकल गया. 2 बच्चों की इस मां ने एक दिन में ही 6 कॉस्मेटिक सर्जरी करवा लीं. जिसके नतीजे हौला देने वाले रहे.
यह भी पढ़ें: 30 करोड़ सैलरी, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये नौकरी, सिर्फ स्विच ऑन-ऑफ करना है काम!
24 घंटे में 6 कॉस्मेटिक सर्जरी
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणी चीन के गुआंक्शी प्रांत की एक महिला 2 बच्चों की मां बन चुकी थी. वह बेहद सुंदर और जवान दिखना चाहती थी. इसके लिए उसने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने का फैसला किया. उसने एक ब्यूटी क्लीनिक पर जाकर एक ही दिन में 6 कॉस्मेटिक प्रोसीजर करा लिए. इसके लिए उसने डबल आईलिड सर्जरी कराई और फिर अपनी नाक ठीक कराई. इसके बाद वह यहीं नहीं रुकी, बल्कि उसने अपनी जांघों को पतला दिखाने के लिए उनसे लाइपोसेक्शन प्रोसीजर करवाकर फैट निकलवाया.
फिर कुछ ही देर बाद उस महिला ने अपने चेहरे और ब्रेस्ट पर फैट इंजेक्ट करवाने का प्रोसीजर कराया. यानी कि कई घंटों तक वह एक के बाद एक कॉस्मेटिक प्रोसीजर कराती रही.
यह भी पढ़ें: 1974 में लेडी का हुआ कत्ल, 50 साल बाद 'टोपी' ने पकड़वाया किलर
पहले बेहोश हुई और फिर मौत
इस महिला को इन सारी सर्जरी के 2 दिन बाद डिस्चार्ज होना था लेकिन इससे पहले ही वो अचानक बेहोश हो गई. तब उसे इमरजेंसी में दूसरे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: लाहौर में भगत सिंह के नाम पर नहीं रखा जाएगा चौक का नाम, कोर्ट में दिया गया अजीब तर्क
ऑर्गन फैल्योर से हुई मौत
महिला की ऑटोप्सी रिपोर्ट में पता चला कि उसकी मौत अंगों के फेल होने से हुई है और इसके पीछे वजह बनी लाइपोसक्शन सर्जरी. साथ ही एक के बाद एक की गई सर्जरी ने उसके शरीर पर खासा दबाव भी डाला था.
परिवार ने मांगा मोटा मुआवजा
2 बच्चों की मां की इस तरह मौत के बाद परिवार ने क्लीनिक पर मुकदमा ठोका और बड़े मुआवजे की मांग की. कोर्ट ने ब्यूटी क्लीनिक को अवैध तरीके से प्रोसीजर करने पर मृतका के परिवार को 10 लाख युआन यानी कि करीब सवा करोड़ रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया. लेकिन क्लीनिक के आगे मामले की अपील करके इसमें कुछ राहत पाई. अब वह परिवार को करीब 5 लाख 90 हजार युआन यानी कि 70 लाख रुपए का मुआवजा देने जा रहा है. यह मामला 9 दिसंबर 2020 का है, जिस पर हाल ही में फैसला आया है.