इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) ने शनिवार को पाकिस्तानियों को कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को लेकर चेताया. उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि पाकिस्तान इस चुनौती का सामना करने के बाद मजबूती से उबरेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,818 मामले दर्ज हो चुके हैं, जबकि इस वायरस से अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है.


खान लाहौर में पाकिस्तान सरकार द्वारा महामारी से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा करने पहुंचे थे. वहीं उन्होंने यह टिप्पणियां की. इस प्रांत में संक्रमितों की संख्या 1000 से ऊपर हो चुकी है.


ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में कोरोना ने मचाया कोहराम, शवों को दफनाने के लिए 80 एकड़ में बनाया नया कब्रिस्तान


उन्होंने कहा, “कोई इस खुशफहमी में ना रहे कि वह इस संक्रमण से सुरक्षित है. न्यूयॉर्क को देखिए जहां सबसे ज्यादा अमीर लोग रहते हैं. अगर वायरस दोबारा उभर जाएगा तो हमें भी नहीं मालूम की क्या हो सकता है.”


उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को बचाने के लिए सभी संभव प्रयास कर रही है.


उन्होंने कहा, ‘‘जब हम इस चुनौती से उबरेंगे, तो हम पूरी तरह से एक अलग राष्ट्र बन चुके होंगे. इस तरह की चुनौतियों का सामना करने से ही देश मजबूत होते हैं.’’