लोग कोरोना से परेशान, लेकिन इस देश के PM ने कही बिल्कुल उलट बात
ली ने कहा कि वैज्ञानिकों का मानना है कि ‘डिजीज एक्स’ मानव जाति का बड़े स्तर पर विनाश कर सकती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बड़े स्तर पर महामारी फैला सकने में सक्षम अज्ञात रोगाणुओं को फरवरी 2018 में डिजीज एक्स नाम दिया था.
सिंगापुरः सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीएन लूंग (Lee Hsien Loong) ने कहा है कि कोविड-19 महामारी वैश्विक (Covid-19 Pandamic) स्तर पर फैली त्रासदी है, लेकिन यह इतनी घातक बीमारी नहीं है कि जिससे मानव जाति खतरे में आ जाए. उन्होंने कहा कि आपदा के इस काल में प्राप्त अनुभवों को दर्ज किया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी महामारी से मुकाबला किया जा सके.
ली ने कहा कि वैज्ञानिकों का मानना है कि ‘डिजीज एक्स’ मानव जाति का बड़े स्तर पर विनाश कर सकती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बड़े स्तर पर महामारी फैला सकने में सक्षम अज्ञात रोगाणुओं को फरवरी 2018 में डिजीज एक्स नाम दिया था.
ये भी पढ़ें- कोरोना के कारण दुनियाभर में भयंकर आर्थिक संकट, महिलाएं होंगी ज्यादा गरीब; जानें डिटेल
ली ने कहा कि जब कोविड-19 का पहली बार पता चला तो बहुत लोगों ने सोचा कि डिजीज एक्स आ गई है. स्थानीय मीडिया के अनुसार ली ने बुधवार को कहा, “कोविड-19 दुनिया के लिए एक त्रासदी है लेकिन यह डिजीज एक्स नहीं है.”
लूंग ने कहा कि सिंगापुर ने कोविड-19 से मुकाबला करने में अच्छी भूमिका निभाई है लेकिन महामारी को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए कदमों में ढील नहीं दी जा सकती. उन्होंने कहा, “यदि हम अभी ढील दे देंगे तो महामारी और फैल जाएगी.”