नेपालः गाय और बैलों समेत अन्य मवेशियों लगेगी इलेक्ट्रॉनिक चिप
लोगों की भी जानकारी ली जा रही है जो मवेशियों को व्यवसाय के लिए भी रखते है.
काठमांडूः नेपाल में अधिकारियों ने गाय और बैलों समेत अन्य मवेशियों में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाने की योजना बनाई है. अधिकारियों का कहना है कि इससे काठमांडू में सड़कों पर भटकने वाले मवेशियों पर नजर रखी जाएगी और इस प्रकार की सुविधा से मवेशियों की सुरक्षा में भी सहायता मिलेगी. एक मीडिया रिपोर्ट से रविवार को यह जानकारी मिली है. काठमांडू पोस्ट की खबर के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि यह इलेक्ट्रॉनिक चिप जानवरों के कान पर या गर्दन पर लगाई जा सकती हैं.
नेपाल में फिर से पैर पसार रहा है कुष्ठ रोग, फिर सामने आने लगे नए मामले
जानकारी के अनुसार इस इलेक्ट्रानिक चिप के सहायता से किसी भी मवेशी को बड़ी ही आसानी के साथ खो जाने पर सर्च भी किया जा सकता है. कार्यान्वयन विभाग के प्रमुख धनपति सपकोटा ने कहा, कि‘‘ इसके पूरे नियंत्रण के लिए हमारे पास एक नियंत्रण कक्ष होगा जहां से हम शहर के विभिन्न जगहों पर, सड़कों पर टहल रहे जानवरों पर निगरानी रखेंगे.’’ उन्होंने कहा कि इसके लिए कार्यालय ऐसे परिवारों की भी जानकारी ले कर डेटाबेस तैयार कर रहा है जो गायों और बछड़े रखते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की भी जानकारी ली जा रही है जो मवेशियों को व्यवसाय के लिए भी रखते है.