17 की उम्र में पति की मौत, कफन के लिए नहीं थे पैसे, एक लड़की जो खादानों में बनी सेक्स वर्कर
Selling sex for gold in the Amazon illegal mines: एक लड़की जिसके पति की 17 साल की उम्र में मौत हो जाती है. अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं होते, परिवार चलाने के लिए वह मजबूरी में सोने की खादान में सेक्स वर्कर बनती है. जानें ऐसी 34 साल की महिला डेयान लैटी की कहानी.
Selling Sex for Gold Mines: एक लड़की जो कभी सेक्स वर्कर नहीं बनना चाहती थी. लेकिन हालात ने इतना मजबूर किया कि उसे परिवार चलाने के लिए सेक्स वर्कर बनना पड़ा. यह कहानी कल्पना नहीं है, बल्कि ये बिल्कुल सच कहानी है. सबसे बड़ी बात यह कहानी सिर्फ एक महिला या लड़की की नहीं है, बल्कि कई ऐसी कई कहानियां हैं. लेकिन एक लड़की की कहानी दुनिया के सामने आई है. जिसका नाम है डेयान लैटी. तो आइए जानते हैं डेयान लैटी की पूरी कहानी.
17 साल की उम्र में पति की मौत
बीबीसी अंग्रेजी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, डेयान लैटी जो ब्राज़ील के उत्तरी पारा राज्य के होम टाउन इटैतुबा में रहती हैं. वह 34 साल की हैं. वह कभी भी सेक्स वर्कर नहीं बनना चाहती थी, मगर 17 साल की उम्र में उनके पति का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया था. तब वो अपने पति का अंतिम संस्कार का ख़र्च तक नहीं उठा सकी थीं. घर के हालात इतने खराब थे कि किसी भी तरह उनका अंतिम संस्कार हो जाए, उसके लिए भी उन्हें सबके सामने मजबूर होना पड़ा.
ब्राजील की खदान की कहानी, जहां डेयान की गुजरी जिंदगी
डेयान लैटी जिस जहां रहती हैं वह ब्राजील देश के बीचों-बीच स्थित है, जहां सोने के अवैध खनन का व्यापार होता है. डेयान लैटी को घर में जब खाने को लाले पड़े तो उनकी एक दोस्त ने सुझाव दिया था कि वो अमेज़न के अंदरुनी इलाक़ों में जाकर खदान कर्मियों के साथ यौन संबंध बनाकर पैसा कमा सकती हैं. तबसे लेकर 16 सालों तक डेयान लैटी इटैतुबा में सेक्स वर्कर के साथ बहुत सारी मुसीबतों के साथ जीवन गुजारा. डेयान लैटी सिर्फ उस खादान में अकेले नहीं थीं. उनके जैसे कई महिलाएं और लड़किया खदानों में खाना बनाने, कपड़े धोने, शराबघर में काम करने या यौन कर्मी के तौर पर काम करने के लिए आती रही हैं.
खदान में काम करना जुआ जैसे
डेयान लैटी ने बीबीसी से बातचीत में बताया कि खदान में जाना जोखिम भरा काम है. यह एक तरह का जुआ है. "वहां महिलाओं का गंभीर शोषण किया जाता है. उनके चेहरे पर तमाचा मारा जा सकता है या फिर उन पर चिल्लाया जा सकता. उन्होंने बताया, "मैं अपने बेडरुम में सो रही थी और तभी एक आदमी खिड़की से कूदकर मेरे कमरे में आ गया और उसने मेरे सिर पर बंदूक रख दी. पैसे देने के बाद तो वो सोचते हैं कि वो महिला के मालिक ही बन गए हैं."
ब्राज़ील में खदानों का इलाक़ा
आप सबको बता दें कि ब्राज़ील में अवैध सोने की खदानों का इलाक़ा पिछले करीब दस सालों में दोगुना हो चुका है. यह 2 लाख 20 हज़ार हेक्टेयर तक फ़ैल चुका है. कोई नहीं जानता है कि इस इलाक़े में कितनी महिलाएं काम करती हैं. और वहां कितने अवैध खननकर्मी हैं. ब्राजील की सरकार कहती है कि ये संख्या 80 हज़ार से 8 लाख तक हो सकती है. राष्ट्रपति लुइज़ इंसियो लूला दा सिल्वा के शासनकाल में सरकार ने अवैध खदानों को बंद करने के लिए कदम उठाए गए थे.इंस्टीट्यूटो एस्कोलहास थिंक टैंक के अनुसार, कनाडा, स्विटज़रलैंड और यूके ब्राज़ील के सोने के सबसे बड़े खरीदारों में से हैं, जहाँ यूरोप को 90% से ज़्यादा निर्यात अवैध खनन से जुड़े क्षेत्रों से होता है।
16 सालों खदानों में किया काम
डेयान लैटी ने 16 सालों तक खदानों में काम किया है, जिसमें उसने अपने सात लोगों के परिवार का भरण-पोषण करने के लिए रसोइया, धोबी, बारमेड और सेक्स वर्कर की भूमिकाएँ निभाई हैं.
डेयान की आखिरी उम्मीद
अब सात बच्चों की माँ, डेयान का सपना है कि वह खनन शिविरों को हमेशा के लिए छोड़ दे. वह अपने गृहनगर में स्नैक बार खोलने के लिए पर्याप्त पैसे कमाने के लिए एक आखिरी यात्रा करना चाहती है. तभी तो डेयान कहती हैं "जब भी मैं जंगल से गुज़रती हूँ, तो अपने बच्चों के बारे में सोचती हूँ. मैं चाहती हूँ कि उन्हें पता चले कि मैंने उनके लिए कड़ी मेहनत की है और कभी हार नहीं मानी,"
एक दिन मेरे बच्चे मुझपर गर्व करेंगे
डेयान जब कहती हैं कि "मैं कोशिश करती रहूंगी, जब तक मैं सफल न हो जाऊं. फिर मेरे बच्चे यह कहेंगे कि हमारी माँ ने बहुत मेहनत की है और उसने कभी हार नहीं मानी." डेयान की कहानी अवैध सोने के खनन उद्योग में फंसी अनगिनत महिलाओं द्वारा सामना की गई कठोर वास्तविकता को दर्शाती है, जो बेहतर भविष्य के सपनों के साथ जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रही हैं.