यरुशलेम: कहते हैं कि एक अच्छा तैराक ही समुद्र का असली मजा ले सकता है. यदि आपको तैरना नहीं आता तो फिर आप समुद्र में मजा लेने के बारे में सोच भी नहीं सकते. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे समुद्र के बारे में बताने जा रहे हैं जहां तैराकी ना जानने वाली भी तैर सकता है और समुद्र के लुत्फ उठा सकता है. खास बात ये है इस समुद्र में आप चाहकर भी डूब नहीं पाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी हां, ये समुद्र जॉर्डन और इजराइल के बीच स्थित है और इसे डेड सी (Dead Sea) के नाम से जाना जाता है. यह समुद्र दुनिया की सबसे गहरी खारे पानी की झील के रूप में प्रसिद्ध है. ऐसा कहा जाता है कि इस समुद्र के पानी में उछाल तो आता है, लेकिन नमक के दवाब के कारण कोई इसमें डूबता ही नहीं है. इस वजह से यहां हमेशा पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है.


चाहकर भी नहीं डूबते लोग


दरअसल, डेड सी समुद्र तल से करीब 1388 फीट नीचे पृथ्वी के सबसे निचले बिंदु पर है. साथ ही ये समुद्र करीब 3 लाख वर्ष पुराना है. इस समुद्र की डेंसिटी इतनी ज्यादा है कि इसमें पानी का बहाव नीचे से ऊपर की ओर है और यही कारण है कि इस समुद्र में सीधे लेट जाने पर आप इसमें डूब नहीं सकते.


ये भी पढ़ें:- जाह्नवी कपूर ने किलर अंदाज से बढ़ाया पारा, Photos से नहीं हटेंगीं नजरें


इस समुद्र को क्यों कहते हैं डेड सी?


Dead Sea नाम के पीछे की सबसे बड़ी वजह है इसके पानी का खारापन. इस समुद्र का पानी इतना अधिक खारा है कि इसमें कोई भी जीव जीवित नहीं रह पाता. यहां न तो कोई पेड़-पौधा है और न ही कोई घास. इस समुद्र में मछली और अन्य जीव नहीं पाए जाते हैं. इसके पानी में पोटाश, ब्रोमाइड, जिंक, सल्फर, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे मिनरल साल्ट भी काफी मात्रा में हैं, जिसकी वजह से इससे निकलने वाले नमक का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.


VIDEO



ये भी पढ़ें:- लॉकडाउन में अपलोड की थीं निजी पलों की तस्वीरें, अब गर्लफ्रेंड ने दी वीडियो बॉस को भेजने की धमकी


समुद्र में नहाकर दूर हो जाएगी बीमारी


वैज्ञानिकों के अनुसार, डेड सी का खारापन पूरी दुनिया में मशहूर है. इसका पानी दूसरे समुद्रों की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक खारा है. यही वजह है कि इसमें नहाने से कई बीमारियां भी खत्म हो जाती हैं. साथ ही इसमें मिलने वाली मिट्टी का इस्तेमाल भी बहुत फायदेमंद होता है. इसकी मिट्टी का इस्तेमाल कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने में किया जाता है.


LIVE TV