नई दिल्ली:  कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण लागू लॉकडाउन (Lockdown) के बीच दुनिया में पहले भी टलती रही है. लेकिन इस बार डेनमार्क की प्रधानमंत्री ने अपनी शादी को टाल दिया. यह तीसरा मौका है, जब उन्होंने अपनी शादी को आगे खिसका दिया है. गुरूवार को उन्होंने बताया कि यह फैसला राष्ट्रहित में लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोविड-19 पर एक मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए डेनमार्क की प्रधानमंत्री मैट फ्रेडरिक्सन ने अपनी शादी टाल दी. यह तीसरा मौका है जब 42 साल की मैट को शादी टालनी पड़ी है. पिछली दो बार कारण अलग थे. मैट और उनके मंगेतर बो टेनबर्ग 18 जुलाई को शादी करने वाले थे. लेकिन, इसी दौरान यूरोपीय यूनियन (ईयू) के राष्ट्र प्रमुखों की मीटिंग है, जिसमें डेनमार्क की पीएम को शिरकत करनी है. लिहाजा, मैट और बो फिलहाल ‘एक दूजे के’ नहीं हो पाएंगे.


ये भी पढ़ें: जानिए विश्व मंच पर कहां खड़ा है चीन, कहां गईं जिनपिंग की बड़ी-बड़ी घोषणाएं


फ्रेड्रिकसन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'ब्रसेल्स में जुलाई में शनिवार को परिषद की बैठक होनी है. हमने इस दिन शादी करने की योजना बनाई थी, लेकिन मुझे अपने कार्यों और डेनमार्क के हितों को ध्यान में रखना होगा. लिहाजा, हमें एक बार फिर अपनी योजना बदलनी पड़ेगी.'


डेनमार्क की प्रधानमंत्री ने दूसरी बार अपनी शादी टाली है. पिछले साल पांच जून को राष्ट्रीय चुनाव के चलते उन्होंने अपनी शादी स्थगित कर दी थी. फेड्रिकसन की अपने मंगतेर बो टेनबर्ग से 2014 में मुलाकात हुई थी.


फेड्रिकसन ने कहा कि संभवतः वह जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगी. साथ ही उन्होंने अपने मंगेतर के धैर्य की भी सराहना की. यूरोपीय यूनियन ने कई डिजिटल बैठकों के बाद 17-18 जुलाई को परंपरागत तरीके से बैठक बुलाई है. (इनपुट: एजेंसी भाषा)


ये भी देखें-