बांग्लादेशी कट्टरपंथी भगवान की मूर्तियां तोड़ रहे, नेटीजंस बोले- हम बिजली, कपास-अनाज बंद कर दें तो...?
India Export to Bangladesh: बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा देवी मां की मूर्ति को बुरी तरह तोड़ने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर इंटरनेट यूजर्स बेकाबू हो गए हैं और भारत से बांग्लादेश को निर्यात करने वाली चीजों पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं.
What does India export to Bangladesh: बांग्लादेश में कट्टरपंथी अब बहुत ओछी हरकतों पर उतर आए हैं. हिंदुओं पर बेरहमी से हमले करने के साथ-साथ अब वे हिंदुओं की आस्था के केंद्र मंदिरों को जमकर निशाना बना रहे हैं. वहां मंदिरों को तोड़ा जा रहा है. देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ा जा रहा है, उनका अपमान किया जा रहा है. यानी कि सीधे तौर पर हिंदुओं की आस्था और भावनाओं को ठेस पहुंचाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर बांग्लादेशी कट्टरपंथियों द्वारा देवी मां काली की मूर्ति तोड़ने का एक वीडियो सामने आया है जिसने हिंदुओं को बुरी तरह नाराज कर दिया है. इंटरनेट यूजर्स इस वीडियो को देखकर गुस्से से उबल रहे हैं और तत्काल बांग्लादेश को भेजे जानी वाली जरूरी चीजों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इस कपल के 22 बच्चे, घर में होटल की तरह पकता है खाना, कपड़े धोने में पागल हो रही मां
देवी मां की मूर्ति को बुरी तरह तोड़ा, अपमान किया
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह देवी मां की मूर्ति पर चढ़कर लोग उसे तोड़ रहे हैं, उसका अपमान कर रहे हैं. वहीं पास खड़ी भीड़ इन लोगों को उकसा रही है. यह वीडियो पाकिस्तान के एक पत्रकार सालाह उद्दीन शोएब चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है. इस वीडियो पर यूजर्स ने भारी नाराजगी जाहिर की है और कहा है कि भारत को तत्काल बांग्लादेश को आलू, प्याज, गेहूं, चावल, दाल समेत सभी जरूरी चीजों को बैन कर देना चाहिए. ताकि बांग्लादेश में खाने के लाले पड़ जाएं. इस पर वीडियो पोस्ट करने वाले पत्रकार जबाव देते हैं कि अब तक भारत ने निर्यात पर बैन नहीं लगाया है.
यह भी पढ़ें: फ्लाइट में 7 घंटे तक टॉयलेट बदलती रही चालाक महिला, हकीकत जानकर सदमे में आई अमेरिकी पुलिस
बांग्लादेश को क्या-क्या निर्यात करता है भारत?
भारत बांग्लादेश को कई ऐसी बुनियादी चीजें निर्यात करता है, जिनकी सप्लाई बंद हो जाए तो बांग्लादेश को खाने के लाले पड़ जाएंगे. इतनी ही नहीं पूरी अर्थव्यवस्था चौपट हो जाएगी. क्योंकि बांग्लादेश की रीढ़ है, वहां का कपड़ा उद्योग है. इसके लिए कपास और यार्न भारत से जाता है. भारत ही बांग्लादेश को पेट्रोलियम उत्पाद और बिजली सप्लाई करता है. यदि भारत ये रोक दे वहां के उद्योग-धंधे बंद हो जाएंगे. बिजली का उत्पादन ठप हो जाएगा.
इसके अलावा आलू, प्याज, चावल, गेहूं और दाल जैसी खाद्य सामग्री की बड़ी मात्रा भी भारत बांग्लादेश को निर्यात करता है. जीवनरक्षा की बात करें तो दवाओं और चिकित्सा उपकरणों के लिए भी बांग्लादेश के अस्पताल भारत पर ही निर्भर हैं. साथ ही ऑटोमोबाइल, सीमेंट और स्टील भारत से बांग्लादेश को सप्लाई होती हैं. यानी कि ये वो सभी चीजें हैं जिनके निर्यात पर बांग्लादेश की चुटकियों में कमर तोड़ सकता है.