Viral Video: नहीं देखी होगी UPSC की ऐसी कोचिंग! यहां हनुमान जी खुद लेते हैं क्लास, देखिए वीडियो
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2540391

Viral Video: नहीं देखी होगी UPSC की ऐसी कोचिंग! यहां हनुमान जी खुद लेते हैं क्लास, देखिए वीडियो

Hanuman ji IAS Classes Viral Video: सोशल मीडिया पर एक गुरुजी के ऑनलाइल क्लास का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो हनुमान जी के वेषभूषा में यूपीएसी की कोचिंग कराते नजर आ रहे हैं. देखिए वायरल वीडियो...

Hanuman ji IAS Classes

Hanuman ji IAS Classes Viral Video: सोशल मीडिया के इस दौर में ज्यादात्तर काम ऑनलाइन ही होते हैं. हर कोई सोशल मीडिया पर छाया रहना चाहता है. इसके लिए लोग तरह-तरह के वीडियो बनाकर शेयर करते रहते हैं. ताकि वो वायरल हो जाएं. वायरल होने के चक्कर में ऐसा ही कुछ किया है एक गुरुजी ने, जिसने खुद को फेमस करने के लिए ऐसा कारनामा कर दिया है, कि सच में इन दिनों सोशल मीडिया पर छा गए हैं.

दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक में शिक्षक हनुमान जी की वेषभूषा में छात्रों की क्लास लेते हुए नजर आ रहा है. वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि शिक्षक अपने छात्रों को हनुमान जी बनकर उन्हें IAS का कोर्स पढ़ा रहे हैं. सोशल मीडिया पर गुरुजी के ऑनलाइन क्लास का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

देखिए वायरल वीडियो

 

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को @SuryalMiss नाम की यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को अन्य यूजर ने भी शेयर किया है. सोशल साइट एक्स पर इस शिक्षक की तस्वीर पोस्ट करते हुए जैकी यादव @JaikyYadav16 नाम के यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. वीडियो को यूजर खूब देख रहें हैं और बड़ी संख्या में कमेंट कर रहे हैं. 

UPSC क्लियर करवा देंगे हनुमान जी

सोशल मीडिया पर ऑनलाइन क्लास चलाने वाले इस टीचर का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई यूजर ने इस शिक्षक पर भगवान का अपमान करने का आरोप भी लगाया है. कुछ यूजर का कहना है कि इस तरह के ढोंगी मास्टर अपना धंधा-पानी चलाने के लिए अलग-अलग तरीके निकाल रहे हैं और भगवान का भी अपमान कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, "हनुमान जी आप सभी को UPSC क्लियर करवा देंगे, इन्हें लगता है कि भगवान का नाम लेकर आप कुछ भी कर सकते हैं, क्योंकि वह ट्रेंड में आ ही जाएगा. टेंशन आप बिल्कुल मत लीजिए, आपका UPSC क्लियर होकर रहेगा. बस आप इस हनुमान रूपी मास्टर जी से पढ़ लीजिए." 

शिक्षा व्यवस्था का बनाया मजाक

वहीं, एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने इस पर आपत्ति जताते हुए लिखा कि अब ऐसे लोगों को क्या ही कहा जाए, इनका अंतिम उद्देश्य किसी तरह गरीब छात्रों को IAS/PCS का सपना दिखाकर उन्हें लूटा जाए." तीसरे ने लिखा- पूरी शिक्षा व्यवस्था को मजाक बना कर रख दिया है. एक अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया और लिखा- भगवान का नाम किसी उद्देश्य के लिए गलत तरीके से इस्तेमाल करना अनुचित है. यह न केवल धार्मिक भावनाओं का अपमान है, बल्कि समाज में गलत संदेश भी देता है. किसी भी व्यवसाय या शिक्षा क्षेत्र में सफलता मेहनत और ईमानदारी से ही मिलती है, न कि धोखाधड़ी से.

Trending news