नई दिल्‍ली: आज डीएनए में हम चीन के खिलाफ जापान के रक्षा राज्य मंत्री की Power Point Presentation को आपके लिए डिकोड करेंगे. 24 मार्च को दुबई में WION का Global Summit हुआ था, जिसमें जापान के रक्षा राज्य मंत्री ने कोविड के बाद दुनिया में चीन के बढ़ते प्रभाव और खतरे को लेकर एक प्रेजेंटेशन पेश की. इस समिट में उन्होंने चीन को लेकर जो जानकारियां दीं, वो दुनियाभर की सरकारों की आंखें खोल देंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जापान के रक्षा राज्य मंत्री की बातें उनकी चिंता को भी दर्शाती हैं और यही वजह है कि QUAD देशों, जिनमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान शामिल हैं, चीन उनका विरोध करता है.


कुछ दशकों में ही चीन का रक्षा बजट जापान और भारत की अपेक्षा कई गुना बढ़ गया है और हमें लगता है कि ये बहुत बड़े खतरे की घंटी है क्योंकि, चीन में भले अनाज का संकट खतरनाक रूप ले चुका है. लेकिन वहां हथियारों की कमी का कोई संकट नहीं है. चीन ने ऐसे मिसाइल बना लिए हैं, जिनकी मारक क्षमता अमेरिका तक है और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में भी सैन्य शक्ति के दम पर चीन अपना दबाव बनाना चाहता है.