वाशिंगटन : अमेरिका के अटलांटा में एक व्यक्ति ने हिजाब पहने एक महिला को कथित तौर परेशान किया और अपशब्द कहे तथा उससे पूछा कि ‘क्या तुम्हारे पास ग्रीन कार्ड है।’ डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की ओर से सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों को वीजा जारी करने पर रोक लगाने के बाद प्रवासियों को निशाने बनाने की कई घटनाएं सामने आई हैं और मुस्लिम महिला को परेशान किए जाना इसी क्रम में नई घटना है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक अमेरिकी मुस्लिम महिला ने इस घटना की फिल्म बनाई।


जोएज कॉफी शॉप में 39 साल की असमा अलहूनी बैठकर अपने लैपटॉप पर काम कर रही थीं और उसी दौरान उस व्यक्ति ने उनकी तस्वीरें लेनी शुरू कर दीं। अमेरिकी नागरिक असमा ने बताया, ‘मैं काम कर रही थी और उसी दौरान देखा कि एक व्यक्ति मेरी ओर कैमरा किए हुए है।’ असमा के अनुसार पहले तो उन्होंने इस व्यक्ति को नजरअंदाज करने का फैसला किया, लेकिन इस व्यक्ति ने उनकी तस्वीरें लेना जारी रखा।


इसके बाद असमा उसकी गतिविधि का वीडियो बनाने लगीं। फिर उस व्यक्ति ने कथित तौर पर अपशब्द कहे और सवाल किया, ‘क्या तुम्हारे पास ग्रीन कार्ड है।’ असमा ने इस वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर दिया और वह वायरल हो गया।