Kamala Harris Vs Donald Trump: अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनावों को लेकर कहा जाता है कि 50 राज्‍यों में से 7 ऐसे स्विंग स्‍टेट्स हैं जिनके पास सत्‍ता की चाबी मानी जाती है. अमेरिका में 50 राज्य हैं और उनमें से अधिकतर राज्य हर चुनाव में एक ही पार्टी को वोट देते रहे हैं, सिवाय ‘स्विंग’ राज्यों के. बताया जाता है कि चुनावी रूप से अहम माने जाने वाले इन ‘स्विंग’ राज्यों में मतदाताओं का रुझान बदलता रहता है. इसके आधार पर ये पैटर्न निकला है कि सात राज्‍य ऐसे हैं जिनके बारे में अनुमान लगाना कठिन है. यानी बाकी राज्‍यों के आधार पर तो लोग एक निष्‍कर्ष निकाल लेते हैं लेकिन इन 7 राज्‍यों के मूड को समझना आसान नहीं है. इसलिए ही अमेरिका में कहा जाता है कि सभी राजनेताओं का फोकस इन 7 राज्‍यों में ही जीत पर सबसे अधिक रहता है. व्हाइट हाउस की दौड़ में कौन जीतेगा यह इन सात ‘स्विंग राज्यों’ के नतीजों पर निर्भर करेगा, जिनमें एरिजोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवादा, उत्तरी कैरोलिना, पेन्सिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काउंटिंग के रुझान को यदि देखा जाए तो इन 7 राज्‍यों में से छह में डोनाल्‍ड ट्रंप को बढ़त मिलती दिख रही है. नॉर्थ कैरोलिना और जॉर्जिया में उन्‍होंने जीत हासिल कर ली है. एरिजोना, मिशिगन, पेन्सिल्वेनिया, विस्कॉन्सिन जैसे स्विंग राज्‍यों में डोनाल्‍ड ट्रंप को बढ़त मिलती दिख रही है. सातवें राज्‍य नेवादा के अभी रुझान नहीं आए हैं. 


गौरतलब है कि इन स्विंग स्‍टेट्स में सबसे ज्‍यादा 19 इलेक्‍टोरल कॉलेज वोट पेन्सिल्वेनिया के पास हैं. इसके अलावा मिशिगन (10), जॉर्जिया (16), विस्कॉन्सिन (10), नॉर्थ कैरोलिना (16), एरिजोना के पास 11 इलेक्‍टोरल कॉलेज वोट हैं. इनमें से नेवादा (6) के रुझान अभी नहीं आए हैं.


अमेरिका में जनसंख्या के आधार पर राज्यों को इलेक्‍टोरल कॉलेज वोट दिए जाते हैं. कुल 538 निर्वाचक मंडल वोट के लिए मतदान होता है. 270 या उससे अधिक निर्वाचक मंडल वोट पाने वाले उम्मीदवार को चुनाव में विजेता घोषित किया जाता है.


डोनाल्‍ड ट्रंप यदि चुनाव जीते तो पहले ही दिन कौन सा लेंगे फैसला? हो गया खुलासा!


क्‍या कहते हैं मौजूदा रुझान
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप शुरुआती मतगणना में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से आगे हैं. एसोसिएटेड प्रेस द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने 248 इलेक्‍टोरल कॉलेज वोट जबकि हैरिस ने 216 इलेक्‍टोरल कॉलेज वोटों पर बढ़त बना ली है. 270 या उससे अधिक निर्वाचक मंडल वोट जीतने वाला उम्मीदवार राष्ट्रपति चुना जाता है. 


पेन्सिलवेनिया तथा कई अन्य राज्यों में मतदान अभी जारी है जबकि इसके साथ ही इन राज्यों में प्रारंभिक मतपत्रों और डाक से आए मतों की गिनती भी जारी है. मतगणना के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, हैरिस पेन्सिल्वेनिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन राज्यों में आगे हैं, जबकि ट्रंप जॉर्जिया में बढ़त बनाए हुए हैं.


कमला हैरिस ने डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया, वर्जीनिया कोलोराडो से चुनाव जीत लिया है जबकि डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तरी कैरोलाइना, आयोवा, मोंटाना, मिसौरी और उटाह से जीत हासिल की है. कमला हैरिस ने मेन में फर्स्ट कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में जीत दर्ज की और एक निर्वाचक मंडल वोट हासिल किया. उन्होंने कैलिफोर्निया, ओरेगन और वाशिंगटन में भी जीत हासिल की है. डेमोक्रेट सुहास सुब्रमण्यम ने उत्तरी वर्जीनिया का प्रतिनिधित्व करने वाली अमेरिकी सदन की एक सीट के लिए चुनाव जीत लिया है.


तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!