2024 US Election Results: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए 'बॉस', पहले ही दिन लेंगे कौन सा फैसला? हो गया खुलासा!
Advertisement
trendingNow12502438

2024 US Election Results: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए 'बॉस', पहले ही दिन लेंगे कौन सा फैसला? हो गया खुलासा!

US Presidential Election 2024 Results: रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के रुझानों में बहुमत हासिल कर लिया है. अगर वे जीते तो राष्ट्रपति के रूप में उनका पहला फैसला क्या होगा?

2024 US Election Results: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए 'बॉस', पहले ही दिन लेंगे कौन सा फैसला? हो गया खुलासा!

US Election Results: डोनाल्ड ट्रंप चार साल के बाद व्हाइट हाउस में वापसी करने जा रहे हैं. उन्होंने 2024 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बहुमत हासिल कर लिया है. आधिकारिक घोषणा का इंतजार है लेकिन ट्रंप ने जीत का दावा करते हुए अमेरिकी जनता को संबोधित किया. वह जनवरी 2025 में दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. चुनाव से एक दिन पहले, वोटर्स से आखिरी अपील में ट्रंप ने यह इशारा कर दिया कि राष्ट्रपति बनते ही उनका पहला कदम क्या होगा.

जीते तो सबसे पहले क्या करेंगे ट्रंप?

ट्रंप ने 3 नवंबर को NBC News Sunday के साथ फोन पर बातचीत में कहा कि उनके प्रशासन में पब्लिक हेल्थ से जुड़े दो मामलों में रॉबर्ट एफ. केनेडी जूनियर की अहम भूमिका होगी. केनेडी जूनियर एक निर्दलीय उम्मीदवार की रूप में चुनावी रेस का हिस्सा थे मगर बाद में नाम वापस लेकर उन्होंने ट्रंप का समर्थन किया था. केनेडी जूनियर ने शनिवार को कहा कि अगर ट्रंप 2024 का चुनाव जीतते हैं तो उनका पहला कदम पीने के पानी से फ्लोराइड को हटाने की घोषणा करना होगा.

जब NBC News ने रविवार को ट्रंप से पूछा तो उन्होंने कहा कि उनकी केनेडी जूनियर से इस बारे में कोई बात नहीं हुई है. लेकिन ऐसा करने का प्रस्ताव उन्हें भी ठीक लगता है. ट्रंप ने कहा, 'आप जानते हैं कि यह संभव है.' केनेडी ने कुछ वैक्सीन को प्रतिबंधित करने का सुझाव भी दिया था. इस पर ट्रंप ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वे इस बारे में केनेडी से बात करेंगे.

US चुनाव नतीजे: रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप को जीत, कमला को अब तक कितने वोट? हर अपडेट

फ्लोराइड क्या है?

फ्लोराइड, धरती पर प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला खनिज है. केनेडी ने फ्लोराइड को कई बीमारियों से जोड़ा है. हालांकि, अमेरिकन डेंटल एसोसिएशन सहित कई मेडिकल ग्रुप फ्लोराइड युक्त पानी का समर्थन करते हैं. उनका कहना है कि यह दांतों की सड़न को रोकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और US सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (CDC) भी फ्लोराइड को सेफ बताते हैं. उन्होंने पीने के पानी में 1.5 मिलीग्राम प्रति लीटर की सीमा तय कर रखी है. केनेडी को कोविड वैक्सीन सहित अन्य की आलोचना और उन पर शक करने के लिए भी जाना जाता है.

2024 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

'अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक आंदोलन'

बहुमत हासिल करने के बाद समर्थकों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, 'यह एक ऐसा आंदोलन है जिसे पहले कभी किसी ने नहीं देखा. सच कहूं तो, मेरा मानना है कि यह अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक आंदोलन था. इस देश में और शायद इससे परे भी ऐसा कुछ कभी नहीं हुआ. अब, यह महत्व के एक नए स्तर पर पहुंचने जा रहा है क्योंकि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं. हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की ज़रूरत है... हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं, अपने देश के बारे में सब कुछ ठीक करने जा रहे हैं. हमने आज रात एक कारण से इतिहास रचा और वह कारण सिर्फ यही है कि हमने उन बाधाओं को पार किया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था. यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है...'

तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!

Trending news