Donald Trump Policy for India: अमेरिकी में राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत हो गई है और कमला हैरिस को हार का सामना करना पड़ा है. फॉक्स न्यूज ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत का दावा किया है और बताया है कि उन्होंने बहुमत हासिल कर लिया है. डोनाल्ड ट्रंप के दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और सबसे मजबूत सैन्य शक्ति वाले देश अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनने के बाद दूरगामी प्रभाव पड़ सकता है और भारत समेत दुनियाभर के देश इस सत्ता परिवर्तन के आधार बड़े बदलावों का अनुभव कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत पर क्या-क्या असर पड़ेगा.