Donald Trump: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया जारी है रिपब्लिकन व डेमोक्रेट्स के बीच एक दूसरे पर आरोपों का सिलसिला भी खत्म नहीं हुआ है. अगले सप्ताह होने वाले आम चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस की आर्थिक नीतियों पर निशाना साधा. मौजूदा उपराष्ट्रपति और इस बार के चुनाव में अपने खिलाफ खड़ीं कमला हैरिस की नीतियों को ट्रंप ने आपदा करार दिया है. साथ ही लोगों से वादा करते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर वह चुनाव जीत जाते हैं तो नए आर्थिक चमत्कार करेंगे.


'मैं आर्थिक चमत्कार करूंगा'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी प्रोडक्ट्स को बनाने और और उनकी खरीद को बढ़ावा देने के अलावा अमेरिकी लोगों को नौकरी देने का वादा किया. ट्रंप ने मिशिगन के डेट्रॉयट में एक चुनावी रैली में कहा, 'हम कमला द्वारा लाई गई आर्थिक आपदा को समाप्त करेंगे और एक नए ‘ट्रंप आर्थिक चमत्कार’ की शुरुआत करेंगे.'इस मौके पर उन्होंने आरोप लगाया कि हैरिस के 'असफल आर्थिक एजेंडे' ने हाल में निजी क्षेत्र की लगभग 30,000 नौकरियां और पिछले कुछ समय में विनिर्माण क्षेत्र की लगभग 50,000 नौकरियां खत्म कर दीं. ट्रंप ने आरोप लगाया कि हैरिस की राष्ट्र को बर्बाद करने वाली नीतियों के कारण अमेरिकी कामगार पूरी तरह डूब रहे हैं, आप डूब रहे हैं. 


जंगों को लेकर क्या बोले?


रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग को लेकर ट्रंप ने वादा किया कि उनकी सरकार बनते ही वो रूस-यूक्रेन जंग खत्म करवा देंगे. उन्होंने कहा कि यदि मैं राष्ट्रपति होता तो यह कभी शुरू ही नहीं होता. मैं पश्चिम एशिया में अराजकता को रोकूंगा. उन्होंने हमास और इजरायल के बीच जारी जंग को लेकर कहा कि अगर मैं राष्ट्रपति होता तो 7 अक्टूबर जैसे हालात कभी पैदा नहीं होते. मैं तीसरे विश्व युद्ध को होने से रोकूंगा.हमास के चरमपंथियों ने सात अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला किया था जिसके बाद इजराइल और फलस्तीन के बीच युद्ध शुरू हुआ.


(इनपुट: भाषा)