कौन था इज्ज अल-दीन कस्साब? इजरायल ने हमास की 'आखिरी सांस' को भी मारा, गाजा में अब किसका नंबर?
Advertisement
trendingNow12497735

कौन था इज्ज अल-दीन कस्साब? इजरायल ने हमास की 'आखिरी सांस' को भी मारा, गाजा में अब किसका नंबर?

who is Izz al Din Kassab: गाजा में हमास को पूरी तरह खत्म करने की कसम लिए इजरायल एक-एक करके सभी को मार दे रही है. शुक्रवार को इजराइली सेना (IDF) ने कहा है कि उन्होंने इज्ज अल-दीन कस्साब को मार गिराया है. जानें कौन था इज्ज अल-दीन कस्साब.

कौन था इज्ज अल-दीन कस्साब? इजरायल ने हमास की 'आखिरी सांस' को भी मारा, गाजा में अब किसका नंबर?

Israel vs Hamas: इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ)) ने एक बयान में कहा है कि उन्होंने इज़्ज अल-दीन कस्साब को मार गिराया है. कस्साब हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य था और गाजा पट्टी में अन्य संगठनों के साथ समन्वय और संबंध का प्रमुख भी था. बयान में बताया गया कि कस्साब को दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में एक हवाई हमले में मार दिया गया. सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार यह जानकारी आईडीएफ और इजरायल सुरक्षा एजेंसी द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है.

इज़्ज अल-दीन कस्साब हमास का आ‌खिरी उम्‍मीद
इजरायल टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक,कस्साब हमास के राजनीतिक ब्यूरो के गाजा में बचे हुए अंतिम उच्च रैंक वाले सदस्यों में से एक था. उसका सहायक अयमन आयेश भी उसी हवाई हमले में मारा गया था. हमास ने अभी तक कस्साब की मृत्यु की पुष्टि नहीं की है. इसी बीच शुक्रवार को इराक के मिलिशिया ग्रुप ने इजरायल पर कम से कम छह ड्रोन हमले करने का दावा किया. इराक की शिया मिलिशिया समूह इस्लामिक रेजिस्टेंस के बयान के अनुसार, समूह के लड़ाकों ने दक्षिणी इजरायल में तीन "महत्वपूर्ण स्थानों" पर, कब्जे वाले गोलान हाइट्स में दो और मध्य इजरायल में एक स्थान पर ड्रोन हमले किए.

लेबनान से अब जंग तेज
इन बयानों में लक्षित स्थानों या हताहतों के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी गई. समूह ने कहा कि ये हमले "फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ एकजुटता" में किए गए हैं और उन्होंने "दुश्मन के ठिकानों को तेजी से निशाना बनाने" की प्रतिबद्धता जताई. 7 अक्टूबर, 2023 को गाजा पट्टी में इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के शुरू होने के बाद से, इस्लामिक रेजिस्टेंस ने क्षेत्र में बार-बार इजरायली और अमेरिकी ठिकानों पर हमले किए हैं ताकि गाजा के फिलिस्तीनियों को समर्थन दिखाया जा सके.

आतंकियों को पीछा जारी रखेंगे : IDF
इसके साथ ही इजरायली सेना ने कहा,  "आईडीएफ 7 अक्टूबर के नरसंहार के लिए जिम्मेदार सभी आतंकवादियों का पीछा करना जारी रखेगा और इजरायल को धमकी देने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगा."

लेबनान में 45 लोगों की मौत
उधर लेबनान के गांवों पर किए गए हमले में अब तक 45 लोगों की मौत दीर अल-बला (गाजा पट्टी), दो नवंबर (एपी) इजराइल द्वारा लेबनान के पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थित गांवों पर किए गए हवाई हमलों में अब तक कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई है. लेबनान के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बालबेक के गवर्नर बशीर खोदर ने बताया कि लेबनान के पूर्वोत्तर हिस्से के नौ गांवों पर किए गए हवाई हमलों में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है. यह लेबनान की ‘नेशनल न्यूज एजेंसी’ (एनएनए) द्वारा पहले बताई गई मृतक संख्या से 17 अधिक है.

Trending news