Donald Trump की पूर्व सलाहकार ने शेयर की 16 साल की बेटी की टॉपलेस फोटो, लगा ये गंभीर आरोप
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की पूर्व सलाहकार कैलिएन कॉन्वे (Kellyanne Conway) ने ट्विटर पर अपनी 16 वर्षीय बेटी क्लॉडिया की एक टॉपलेस फोटो शेयर कर दी थी.
वॉशिंगटन: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की पूर्व सलाहकार कैलिएन कॉन्वे (Kellyanne Conway) ने कथित तौर पर अपनी 16 वर्षीय बेटी क्लॉडिया की एक टॉपलेस तस्वीर शेयर कर दी, जिसके बाद उनपर जानबूझकर फोटो शेयर करने के आरोप लग रहे हैं. हालांकि उन्होंने फोटो तुरंत डिलीट कर दी, लेकिन तब तक लोगों ने स्क्रीनशॉट लेकर वायरल कर दिया.
टिकटॉक स्टार हैं 16 वर्षीय क्लॉडिया
16 वर्षीय बेटी क्लॉडिया कॉन्वे (Claudia Conway) एक टिकटॉक (TikTok) स्टार हैं और उन्होंने अपने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि वायरल हो रही फोटो उनकी ही है, लेकिन बाद में उन्होंने वीडियो हटा दिया. इसमें क्लॉडिया ने दावा किया था कि उनकी मां का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था.
ये भी पढ़ें- दोस्तों ने किडनैप कर बनाया आपत्तिजनक वीडियो, परेशान TikTok स्टार ने की आत्महत्या
VIDEO
कैसे हुई कैलिएन से ऐसी गलती
एनजे डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, कैलिएन कॉन्वे (Kellyanne Conway) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इसके नए फीचर फ्लीट्स (Fleets) का इस्तेमाल ये फोटो शेयर की थी. बता दें कि ट्विटर ने हाल ही में फ्लीट्स फीचर की शुरुआत की थी, जिसके तहत ट्वीट 24 घंटे बाद अपने आप गायब हो जाते हैं. यह फेसबुक और इंस्टाग्राम के स्टेटस फीचर की तरह है.
लाइव टीवी
मां-बेटी के बीच चल रहा है झगड़ा
क्लॉडिया कॉन्वे (Claudia Conway) और उनकी मां कैलिएन के बीच पिछले कुछ समय झगड़ा चल रहा है. इस बात का खुलासा क्लॉडिया ने अपने टिकटॉक वीडियो में किया था और अपनी मां पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था.