अमेरिका के चुनावी सीजन में अलग-अलग समुदायों को साधने की भरपूर कोशिश हो रही है. दिवाली के त्योहार पर अब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश के हिंदुओं की बात की है. दिवाली पर शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की पुरजोर निंदा की. रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने कहा कि बांग्लादेश पूरी तरह से अराजकता की स्थिति में है. उन्होंने आरोप लगाया कि डेमोक्रेटिक पार्टी की उनकी प्रतिद्वंद्वी एवं मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और राष्ट्रपति जो बाइडन ने दुनियाभर और अमेरिका में हिंदुओं की अनदेखी की है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैं हिंदुओं, ईसाइयों और दूसरे अल्पसंख्यकों के खिलाफ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं, जिन पर बांग्लादेश में भीड़ द्वारा हमला किया गया और लूटपाट की जा रही है. बांग्लादेश में पूरी तरह से अराजकता की स्थिति है.’


गौर करने वाली बात यह है कि पहली बार ट्रंप ने बांग्लादेश के मुद्दे पर बात की है. जुलाई-अगस्त में बांग्लादेश में सैकड़ों हिंदुओं की उस वक्त हत्या कर दी गई थी, जब छात्रों का आंदोलन बड़े पैमाने पर हिंसक विरोध प्रदर्शनों में बदल गया था. इसके बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना पांच अगस्त को देश छोड़कर चली गई थीं.


पूर्व राष्ट्रपति ने भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने का संकल्प लिया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा मित्र बताया.


ट्रंप ने कहा, ‘मेरे प्रशासन में हम भारत और मेरे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी महान साझेदारी को भी मजबूत करेंगे.’ पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, ‘सभी को दिवाली की शुभकामनाएं. मुझे उम्मीद है कि रोशनी का यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत सुनिश्चित करेगा.’ (भाषा)