Donald Trump Daughter: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के नाम का ऐलान नहीं हो रहा है. मीटिंगों का दौर जारी है. लेकिन भारत से 6 हजार 551 किलोमीटर दूर ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले अपने लोगों को बड़ी जिम्मेदारियां देनी शुरू कर दी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रंप अगले महीने शपथ लेंगे. लेकिन उससे पहले बड़ा फैसला लेते हुए उन्होंने अपने दो समधियों को बड़ा पद दिया है. अरब और मिडिल ईस्ट मामलों पर सलाहकार के पद पर ट्रंप ने अपने समधी मसाद बूलॉस को चुना है. मसाद बूलॉस ट्रंप की बेटी टिफनी के ससुर हैं और वो लेबनानी मूल के नागरिक हैं.


रिश्तेदारों को बांटे पद


ट्रंप ने रियल एस्टेट कारोबारी चार्ल्स कुशनर को फ्रांस में अमेरिका का नया राजदूत बनाया है. चार्ल्स कुशनर, ट्रम्प की बड़ी बेटी इवांका के ससुर हैं. यानि ट्रंप के समधी. दो अहम पदों पर अपने समधियों को अपनी शपथ से पहले नियुक्ति करना इस बात का संकेत है कि ट्रंप आने वाले समय में अपने परिवार के कुछ और लोगों को बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं.


ट्रंप के समधी मसाद बूलॉस ने ट्रंप के चुनाव अभियान में अरब अमेरिकी और मुस्लिम नेताओं से वोट हासिल करने के लिए दर्जनों बैठकें की थीं. स्विंग स्टेट मिशिगन में ट्रंप को मिली जीत में मसाद का बड़ा योगदान रहा है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मसाद ने मिशिगन के 3 लाख मुस्लिम वोट ट्रंप को दिलवाए. इसलिए अब ट्रंप ने भी समधी को रिटर्न गिफ्ट दिया है.


विपक्ष ने लगाए परिवारवाद के आरोप


ट्रंप के इस फैसले से एक बार फिर उनपर परिवारवाद के आरोप लगे हैं. विपक्ष कह रहा है कि ट्रंप परिवार के सदस्यों को बड़े-बड़े पद रेवड़ियों की तरह बांट रहे हैं. हालांकि इससे पहले भी ट्रंप अपने परिवार के सदस्यों को अहम जिम्मेदारियां दे चुके हैं.


डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में बेटी इवांका को अपना सलाहकार बनाया था. अपने दामाद जेरेड कुशनर को ट्रंप ने अपना मुख्य सलाहकार बनाया था. चुनाव से पहले ट्रंप ने अपनी बहू लारा ट्रंप को रिपब्लिकन नेशनल कमेटी का अध्यक्ष बनाया था.


लारा ने संभाला था ट्रंप का चुनाव प्रचार


लारा ट्रंप ने इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में अपने ससुर डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार का भी जिम्मा संभाला था. कहा जा रहा है कि ट्रंप अपने बेटे और बेटी इवांका को भी बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं.


साफ है कि ट्रंप कई चौकाने वाले फैसले लेंगे. और इसकी झलक उसी दिन मिल गई थी, जब फ्लोरिडा में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के मौके पर एक पार्टी हुई थी. इससे पहले एक तस्वीर सामने आई, जिसमें मेलानिया ट्रंप नहीं थीं. 


लेकिन दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क उस तस्वीर में अपने बेटे के साथ दिखे थे. माना जा रहा है कि इस तस्वीर में शामिल एलन मस्क समेत ट्रंप के परिवार के कई अहम चेहरों को ट्रंप बहुत बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं.