वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाया गया विवादित यात्रा प्रतिबंध रविवार को खत्म हो रहा है. इस बात को लेकर हालांकि स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं है कि अमेरिका के दरवाजे मुस्लिम बहुल छह राष्ट्रों के यात्रियों के लिये फिर से खुलेंगे या नहीं. नीति के आधार पर अमेरिकी दूतावास या प्रतिनिधियों को काम, पढ़ाई, घूमने या प्रवास करने के लिये अमेरिका आने की योजना बना रहे सीरिया, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन के नागरिकों को वीजा देना शुरू करना चाहिये.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ लोगों का मानना है कि ट्रंप प्रशासन मुसलमानों को यहां आने से रोकने के अपने चुनावी वादे को पूरा करने पर अडिग है और वह 90 दिन का प्रतिबंध और बढ़ा सकता है या कम से कम तब तक के लिये इसे बढ़ाया जा सकता है जब तक अगले महीने सुप्रीम कोर्ट इस पर कोई फैसला न सुना दे.


ट्रंप ने अमेरिका को कट्टर इस्लामिक आतंकवादियों से दूर रखने के नए कदमों के तहत सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों के अमेरिका में प्रवेश करने पर ‘सघन जांच' और अगले आदेश तक सीरियाई शरणार्थियों के प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश दिया था.