First foreign leader TRUMP met with since election: अमेरिका के राष्टपति चुनाव जीतने के बाद दुनिया के किस नेता से ट्रंप पहले मिलेंगे. सबकी इस बात में दिलचस्पी थी. जो अब खत्म हुई. गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ‘मार-ए-लागो क्लब’ में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात की. पिछले सप्ताह अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद माइली नव-निर्वाचित राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाले पहले विदेशी नेता बन गए हैं हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रंप चुनाव जीतने के बाद अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली से मिले
नाम नहीं बताने की शर्त पर एक व्यक्ति ने इस बैठक की पुष्टि की. बैठक के बारे में अब तक सार्वजनिक रूप से घोषणा नहीं की गई है. व्यक्ति ने कहा कि बैठक अच्छी रही और माइली ने निवेशकों से भी मुलाकात की. ट्रंप से मिलने के बाद माइली ने ‘मार-ए-लागो’ में ‘अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी इंस्टीट्यूट’ के समारोह को संबोधित किया. उन्होंने वामपंथी विचारधाराओं की आलोचना की और ‘एक्स’ के मालिक एलन मस्क की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी सोशल मीडिया साइट “मानवता को बचाने” में मदद कर रही है.मस्क और माइली पहले से ही एक-दूसरे के बड़े प्रशंसक हैं. वे कई बार मिल चुके हैं.


माइली इससे पहले फरवरी में ट्रंप से कर चुके हैं मुलाकात
माइली खुद को “अराजकतावादी-पूंजीवादी” कहते हैं और वह अक्सर ट्रंप की प्रशंसा के पात्र रहे हैं. नवंबर 2023 में माइली के चुनाव के तुरंत बाद, ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘‘आप अपने देश को बदल देंगे और वास्तव में अर्जेंटीना को फिर से महान बनाएंगे.’’ ट्रंप से माइली की पहली मुलाकात फरवरी में वाशिंगटन क्षेत्र में ‘कंजरवेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस’ (सीपीएसी) में हुई थी. उन्होंने ट्रंप की प्रशंसा करते हुए खुलकर उनका समर्थन किया. ट्रंप को देखते ही वह उनके पास पहुंचे तथा जोर से उन्हें ‘‘राष्ट्रपति’’ कहकर संबोधित किया, साथ ही तस्वीरों के लिए पोज देने से पहले उन्हें गले लगाया. एपी