Donald Trump on War: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को देश के इतिहास में सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी दर्ज करते हुए व्हाइट हाउस की दौड़ जीतने की ओर बढ़ रहे है. उन्होंने चुनाव में अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को हरा दिया है. ट्रंप ने फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में अपने संबोधन में कहा,'यह अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा... अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व जनादेश दिया है.' इस दौरान ट्रंप ने जंग को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. ट्रम्प ने अपने ताजा भाषण के दौरान इजरायल और यूक्रेन जंग की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मैं युद्ध रोकने जा रहा हूं, अब कोई जंग नहीं होने देंगे. इसके अलावा उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल को याद कराते हुए कहा कि हमने चार के अंदर कोई जंग नहीं लड़ी. हालांकि ISIS को हराया था. 


तीसरा विश्व युद्ध होने से रोकूंगा:


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रंप ने अमेरिकी फौज को लेकर कहा कि हम अपनी सेना और ताकतवर बनाएंगे और युद्ध खत्म करना चाहते हैं. वो कहते हैं कि मेरे राष्ट्रपति रहते हुए दुनिया में कोई बड़ा युद्ध शुरू नहीं हुआ. चुनाव से पहले ही ट्रंप जंगों के खिलाफ बोलते हुए आए हैं. उन्होंने चुनाव से पहले कहा था कि अगर मैं राष्ट्रपति होता तो जंगे कभी शुरू ना होती. हमास और इजरायल को लेकर भी उन्होंने कहा कि मैं होता तो 7 अक्टूबर जैसे हालात पैदा ही नहीं होते. मैं तीसरा विश्व युद्ध होने से रोकूंगा. (7 अक्टूबर को हमास ने अचानक इजरायल पर हमला बोल दिया था. जिसके बाद इजरायल अब तक जवाबी हमले करता आ रहा है.



और क्या बोले ट्रंप:


उन्होंने कहा,'मैं अमेरिकी लोगों को आपका 47वां और 45वां राष्ट्रपति चुने जाने के असाधारण सम्मान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.' ट्रम्प ने कहा,'अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया है. हमने सीनेट का नियंत्रण वापस ले लिया है - वाह, यह अच्छा है.' उन्होंने कहा कि हम आपको इसका बदला चुकाएंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ काम करेंगे. अपने ऊपर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा कि भगवान ने एक कारण से मेरी जान बचाई और वह कारण हमारे देश को बचाना और अमेरिका को महानता की तरफ फिर से स्थापित करना था. हम मिलकर उस मिशन को पूरा करेंगे. ट्रंप ने आगे कहा कि हमें कम से कम कुछ समय के लिए अमेरिका को प्राथमिकता देनी होगी. हमें अमेरिका को फिर से महान बनाना होगा. मैं आपको निराश नहीं करूंगा. हमारा भविष्य पहले से कहीं ज़्यादा सुरक्षित और मज़बूत होगा.


एलन मस्क की तारीफ भी की:


इस मौके पर उन्होंने एलन मस्क की भी तारीफ की. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक्स के मालिक को 'सुपर जीनियस' कहा. ट्रंप ने कहा कि मस्क की स्टारलिंक सैटेलाइट सेवा ने पिछले महीने दक्षिण-पूर्वी अमेरिका में आए तूफान हेलेन के दौरान 'बहुत से लोगों की जान' बचाने में मदद की. उन्होंने आगे कहा,'मैंने एलन से कहा कि उन्हें उत्तरी कैरोलिना में इसकी बहुत, बहुत ज़रूरत है. क्या आप इसे प्राप्त कर सकते हैं? उन्होंने इसे वहां बहुत तेज़ी से पहुंचाया और यह अविश्वसनीय था. इसने बहुत से लोगों की जान बचाई.