वॉशिंगटन: अमेरिका के कैपिटल हिल (Capitol Hall) हिंसा के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के खिलाफ विपक्ष ने नया मोर्चा भी खोल दिया है. राजनीति में ट्रंप की विरोधी और हाउस ऑफ रिजप्रेंटेटिव की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने आशंका जताई है कि सत्ता के आखिरी दिनों में ट्रंप परमाणु हथियार इस्तेमाल (एटमी हमले) कर सकते हैं. ट्रंप को परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से रोकने के लिए नैंसी पेलोसी ने अमेरिका के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ से मुलाकात की.


ट्रंप उठा सकते हैं परमाणु हमले का कदम


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका की जानी मानी नेता और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की सबसे बड़ी राजनीतिक विरोधी नैंसी पेलोसी को इसी तरह के परमाणु हमले की चिंता सताने लगी है. उन्होंने कहा, 'वो एक बहुत ही खतरनाक व्यक्ति हैं, उन्हें राष्ट्रपति के पद पर नहीं होना चाहिए. ये बहुत ही जल्द होना चाहिए. नैंसी पेलोसी ने आशंका जताई है कि अमेरिकी संसद की हिंसा से बौखलाए ट्रंप अपनी सत्ता के बचे हुए 11 दिनों में परमाणु हमले का कदम उठा सकते हैं.


लाइव टीवी



ये भी पढ़ें- Trump को तत्‍काल हटाना चाहते हैं अमेरिकी, सर्वे में सामने आई चौंकाने वाली बात


US ने 75 साल पहले जापान पर किया था परमाणु हमला


जब परमाणु हमला होता है तो आग का गोला आसमान में ऐसे फैलता है, जैसे कोई विशालकाय मशरूम हो. परमाणु हमले के बाद उस जगह की तस्वीर कितनी भयानक हो जाती है. ये जापान के हिरोशीमा और नागासाकी से बेहतर भला कौन समझ सकता है, जहां आज से 75 साल पहले 1945 में अमेरिका ने परमाणु बरसाए थे.


न्यूयॉर्क के मेयर ने ट्रंप को बताया देशद्रोही


न्यूयॉर्क के मेयर बिल दे ब्लासियो ने डोनाल्ड ट्रंप पर देशद्रोह का आरोप लगाया है. बिल दे ब्लासियो ने कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप को जाना होगा. जो भी देशद्रोही हैं और अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. जो अपने ही देश के खिलाफ फसाद करे, उसकी उंगली परमाणु बटन पर नहीं होनी चाहिए.'


नैंसी पेलोसी ने सदस्यों को लिखी एक चिट्ठी


नैंसी पेलोसी ने हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स के सदस्यों को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'एक अस्थिर राष्ट्रपति को सैन्य शत्रुता शुरू करने या परमाणु मिसाइल दागने के लिए 'लॉन्च कोड' तक पहुंच रोकने या परमाणु हमले का आदेश देने से रोकने के लिए जरूरी एहतियातों पर चर्चा करने के लिए ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मार्क मिले के साथ बात की.'


ये भी पढ़ें- DNA ANALYSIS: US में शांति सेना भेजेंगे इराक और सीरिया?


ट्रंप ने नहीं दिए हैं ऐसे कोई संकेत


ऐसे वक्त में जब अमेरिका से लेकर दुनिया के कई देश अमेरिकी संसद पर हमले को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें दोषी ठहरा रहे हैं. ऐसे वक्त में क्या ट्रंप परमाणु हमले जैसा कोई कदम उठा सकते हैं, वो भी तब जब उनके कार्यकाल के गिनते के ही दिन बचे हैं. हालांकि ट्रंप ने हाल फिलहाल में ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है कि वो किसी तरह का युद्ध कर सकते हैं या फिर दुश्मन देशों के खिलाफ परमाणु युद्ध छेड़ सकते हैं.


दुश्मन देशों को सता रहा है डर


अमेरिका से 11 हजार किलोमीटर दूर, अमेरिका के दुश्मन देशों में से एक उत्तर कोरिया को परमाणु हमले का डर जरूर सता रहा है. शायद इसीलिए उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने एक बार फिर परमाणु कार्यक्रम में तेजी लाने का आदेश अपने सैन्य अधिकारियों को दिया है. उत्तर कोरिया की सत्ताधारी पार्टी वर्कर्स पार्टी के अधिवेशन को संबोधित करते हुए तानाशाह किम जोंग उन ने अपने अधिकारियों को कहा है कि पानी के नीचे लॉन्च होने वाली न्यूक्लियर मिसाइलें तैयार की जाए, परमाणु क्षमता वाली पनडुब्बियां विकसित हो और जासूसी सैटलाइट्स का निर्माण हो. इसके साथ ही किम ने 15 हजार किलोमीटर तक मारक क्षमता वाली मिसाइलों को तैयार करने का आदेश दिया है.


अमेरिका से दुश्मनी खत्म नहीं करेगा उत्तर कोरिया


अपने परमाणु प्लान को तेज करने के ऐलान के साथ ही किम जोंग उन ने एक बार फिर से अमेरिका को अपना सबसे बड़ा दुश्मन बताया है. उत्तर कोरिया के न्यूज चैनल पर किंम जोग उन के भाषण की बातें पढ़ी गईं, ताकि अमेरिका के साथ-साथ पूरी दुनिया ये जान जाए कि उत्तर कोरिया, अमेरिका से अपनी दुश्मनी खत्म नहीं करेगा, भले ही अमेरिका में सत्ता बदल जाए.


क्या परमाणु हमले जैसा बड़ा कदम उठा सकते हैं ट्रंप?


किम जोंग उन और ट्रंप के बीच पिछले 4 सालों में कई बार तकरार देखने को मिल चुका है. यहां तक किम ने कई बार अमेरिका को खुलेआम धमकी तक दी, लेकिन तब भी परमाणु हमले जैसी नौबत नहीं आई. अब सवाल है कि क्या ऐसे वक्त में जब ट्रंप खुद अपने ही घर में अपनों और विरोधियों के हमले का शिकार हैं और सत्ता में अपना आखिरी वक्त मुश्किलों से काट रहे हैं, क्या वो परमाणु हमले जैसा बड़ा कदम उठा सकते हैं ? 


परमाणु हमले पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट


नैंसी पेलोसी ने कहा है कि ट्रंप सत्ता के आखिरी दिनों में न्यूक्लियर बम का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि क्या ऐसा कोई कदम उठाने की इस वक्त ज़रूरत है? जब ट्रंप के लिए अमेरिका में ही हालात अच्छे नहीं है, उन्हें विरोधियों के साथ-साथ अपनों का भी विरोध झेलना पड़ रहा है, तो ऐसे में नैंसी पेलोसी का ट्रंप के परमाणु हमले के दावे में कोई दम नजर नहीं आता.


VIDEO