Israel-Hamas: हमास के चीफ याह्या सिनवार को मार गिराकर इजरायल ने न सिर्फ बड़ी कामयाबी हासिल की है, बल्कि उसे अब लगता है इसके साथ ही हमास का भी काम तमाम हो गया है. हालांकि, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि सिनवार के मारे जाने के बाद हमास के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. तभी तो हमास के पीछे इजरायल पड़ा हुआ है. हमास ने खुद की जिंदगी को बचाने के लिए अब लड़ने के मूड में नहीं है. तभी तो मिस्र के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने काहिरा में हमास के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, जिसमें गाजा में संघर्ष विराम पर चर्चा की गई. यह जानकारी मिस्र प्रेस सेंटर ने दी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमास के पास एक ही विकल्प?
हमास द्वारा संचालित अल-अक्सा टीवी ने गुरुवार को जानकारी दी कि हमास के मुख्य वार्ताकार और गाजा के उपप्रमुख खलील अल-हय्या के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल काहिरा पहुंचा है, जहां उनकी मुलाकात मिस्र की खुफिया एजेंसी के प्रमुख हसन महमूद राशद से हुई. मीटिंग का उद्देश्य गाजा पट्टी में मौजूदा हालात और शांति स्थापित करने के रास्तों पर चर्चा करना था. सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, यह बैठक मिस्र के गाजा में संघर्षविराम वार्ताओं को फिर से शुरू करने के प्रयासों के बीच हुई है.


अभी तक नहीं निकला था नतीजा
पिछले कुछ महीनों में दोहा और काहिरा में कई दौर की बातचीत हुई, लेकिन अभी तक संघर्ष खत्म करने के लिए कोई ठोस समझौता नहीं हो सका है. यह संघर्ष एक साल से ज्यादा समय से चल रहा है. मिस्र और कतर ने इजरायल और हमास के बीच मध्यस्थता की है, लेकिन अगस्त में यह वार्ताएं बिना किसी नतीजे के टूट गई थी. यह वार्ताएं 7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा दक्षिण इजरायल पर हमले के बाद शुरू हुई थीं.


इजरायल भी पड़ा नरम?
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को कहा कि वह गाजा में बंधकों की रिहाई के लिए मिस्र की मध्यस्थता की कोशिशों का स्वागत करते हैं. गुरुवार को कतर और अमेरिकी राजनयिकों ने बताया कि आने वाले दिनों में दोहा में अमेरिका और इजरायली वार्ताकार फिर से बातचीत करेंगे ताकि गाजा में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के लिए समझौता किया जा सके. गुरुवार को गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इजरायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 42,847 तक पहुंच गई है. इनपुट आईएएनएस