नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान के कब्जे के बाद अब हर कोई वहां से निकलना चाहता है. काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) के बाहर हजारों की तादाद में लोग इस उम्मीद में डटे हुए हैं कि कोई उन्हें इस मुल्क से बाहर निकालेगा. भारत और अमेरिका समेत कई देश अपने नागरिकों के अलावा अफगानी लोगों को भी वहां से रेस्क्यू कर लाए हैं. लेकिन फिर भी काफी लोग हैं जो अब भी देश छोड़कर जाना चाहते हैं लेकिन कोई उनकी मदद को आगे नहीं आ रहा.


प्लेन में सिर्फ एक महिला सवार!


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भगदड़ के बीच काबुल एयरपोर्ट से एक ऐसा विमान भी उड़ा जिसमें चालक दल के अलावा सिर्फ एक महिला सवार थी. अब इसे लेकर ट्विटर पर लोग कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं. पूर्व रॉयल मरीन कमांडो पॉल पेन फार्थिंक ने काबुल से अपनी पत्नी के निकलने की कहानी लोगों के साथ साझा की और चेतावनी देते हुए कहा कि हम कई लोगों को अब भी वहां छोड़कर आए हैं.



पॉल पेन की पत्नी कइसा भी हजारों लोगों की तरह काबुल में फंसी हुई थीं और उन्हें वहां से C-17 ग्लोबमास्टर की मदद से निकालकर नॉर्वे लाया गया. लेकिन इस प्लेन में पॉल की पत्नी के अलावा कोई और यात्री सवार नहीं था, जबकि हजारों लोग काबुल से बाहर निकलने के लिए एयरपोर्ट के बाहर जमा हैं. इस प्लेन की फोटो ट्वीट करते हुए पॉल ने बताया कि कइसा घर जा रही हैं, लेकिन यह प्लेन पूरी तरह खाली है.


'हम काफी लोगों को छोड़ देंगे'


पूर्व मरीन कमांडो ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'ये निंदनीय है, क्योंकि हजारों लोग काबुल एयरपोर्ट के बाहर इंतजार कर रहे हैं और उन्हें मारा जा रहा है.' पॉल ने कहा कि जब यह मिशन खत्म हो जाएगा तो दुखद रूप से हम काफी लोगों को पीछे छोड़ चुके होंगे. हम इसमें कुछ भी नहीं कर सकते.  


ये भी पढ़ें: जब 300 लोगों की फांसी को देखने वाली महिला डर से थर-थर कांपी, पढ़ें खौफनाक कहानी


स्काई न्यूज से बातचीत में पॉल ने बताया कि हर घंटे काबुल एयरपोर्ट से प्लेन उड़ रहे हैं बावजूद इसके वह भरे हुए हैं या खाली. लोग इसके अंदर नहीं बैठ सकते क्योंकि उन्हें एयरपोर्ट में घुसने तक नहीं दिया जा रहा. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम पर गहरा दुख जताया है. इस बीच ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय का कहना है कि यह विमान उनका नहीं है. 


उनके ट्वीट के बाद लोगों ने खाली प्लेन को लेकर सवाल उठाने भी शुरू कर दिए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि प्लेन को खाली क्यों उड़ने दिया गया. क्या उसमें और लोगों को नहीं बैठाया जा सकता था.