टोक्यो : अमेरिकी उपग्रह के आंकडों के अनुसार उत्तर कोरिया की योजना अंतरराष्ट्रीय विरोध के बीच इसी महीने एक राकेट प्रक्षेपित करने की है और संभव है कि उसने इसके लिए राकेट में इंधन भरने का काम शुरू किया हो।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जापान के एक समाचार पत्र ने एक अमेरिकी अधिकारी का हवाला देते हुए यह खबर दी है। उत्तर कोरिया ने घोषणा की है कि वह आठ से 25 फरवरी के बीच कभी भी उपग्रह ले जाने में सक्षम राकेट का प्रक्षेपण करेगा। यह समय देश के मौजूदा सुप्रीमो किम जांग उन के पिता दिवंगत किम जांग.इल के जन्मदिवस 16 फरवरी के आसपास है।


उत्तर कोरिया जोर देता रहा है कि उसका अंतरिक्ष कार्यक्रम पूरी तरह से वैज्ञानिक है लेकिन अमेरिका और उसके सहयोगियों का कहना है कि उसके राकेट कार्यक्रम का उद्देश्य अमेरिका की मुख्य भूमि तक मार करने में सक्षम अंतर.महाद्वीपीय बैलिस्टक मिसाइल विकसित करना है। इन सहयोगी देशों में दक्षिण कोरिया भी शामिल है।


जापानी समाचार पत्र असाही शिंबून से अमेरिकी रक्षा विभाग के एक अज्ञात अधिकारी ने कहा कि उत्तर कोरिया अगले कुछ दिनों में राकेट छोड़ने के लिए तैयारियां पूरी कर लेगा।