FATF Suspends Russia: वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (FATF) ने रूस के 'अवैध और बिना उकसावे वाले' सैन्य हमले के लिए शुक्रवार को उसकी सदस्यता निलंबित कर दी. यह जानकारी एक अधिकारी ने अपने बयान में दी है. रूस यूक्रेन युद्ध को अब 1 साल पूरा हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद हालात सामान्य नहीं हो रहे हैं. लगातार युद्ध चलने से दोनों देशों में अब काफी संकट आने लगा है. 1 साल से लगातार चल रहे इस युद्ध का बड़ा असर देखने को मिल रहा है. रूस और यूक्रेन के अलावा अन्य देशों में भी इसका असर अब देखने को आ रहा है. यदि हालात सामान्य ना हुए तो और भी समस्या सामने आएगी. एफएटीएफ द्वारा रूस की सदस्यता निलंबित होने से रूस के आगे कई संकट खड़े हो सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

FATF ने क्या कहा? 


एफएटीएफ ने कहा कि रूसी सैन्य कार्रवाई एफएटीएफ के मूल सिद्धांतों के विपरीत है. जिसका उद्देश्य वैश्विक वित्तीय प्राणी की सुरक्षा और अखंडता को बढ़ावा देना है. पेरिस में आयोजित एफएटीएफ अधिवेशन के बाद जारी बयान में कहा गया है कि रूस के यूक्रेन पर अवैध और बिना उकसावे वाले हमले के 1 साल बाद एफएटीएफ यूक्रेन के लोगों के प्रति गहरी सहानुभूति जताता है.


आतंकवाद के वित्त पोषण की निगरानी करने वाली वैश्विक संस्था ने कहा कि वह यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमले की कड़ी निंदा करती है. रूसी हमले के कारण अन्य देशों को भी इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है. इसके बावजूद भी रूस अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. ऐसे में रूस को गंभीर चिंतन करना चाहिए. बयान में कहा गया है कि रूस द्वारा पिछले 1 साल में बर्बर एवं मानवीय हमलो को तेज किया गया है और महत्वपूर्ण सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया है, जो कि बहुत गलत है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे