बस-मेट्रो में अकेला घूम सकता है 6 साल का बच्चा, ये है दुनिया का सबसे सेफ शहर
Advertisement
trendingNow12583367

बस-मेट्रो में अकेला घूम सकता है 6 साल का बच्चा, ये है दुनिया का सबसे सेफ शहर

Tokyo Safest City in the World: जिस तेजी से अपराध बढ़ रहे हैं सुरक्षा का मुद्दा दुनिया के प्रमुख मुद्दों में शुमार हो चुका है. आज हम एक ऐसे शहर के बारे में जानते हैं, जिसे दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर माना जाता है.

बस-मेट्रो में अकेला घूम सकता है 6 साल का बच्चा, ये है दुनिया का सबसे सेफ शहर

Safest city in the world Tokyo: जापान की राजधानी टोक्यो को दुनिया के सबसे सुरक्षित शहर का दर्जा हासिल है. इसके बाद सुरक्षित शहरों की लिस्‍ट में नंबर आते हैं ओसाका, एम्सटर्डम, सिडनी और टोरंटो के. टोक्‍यो इतना सुरक्षित शहर है कि यहां महिलाएं तो दूर 6 साल का छोटा बच्‍चा भी आराम से पब्लिक ट्रांसपोर्ट - बस, मेट्रो में अकेले सफर कर सकता है. जबकि दुनिया भर में ना केवल महिलाओं बल्कि सभी पर अपराधों, हत्‍याओं में इजाफा हो रहा है.

यह भी पढ़ें: भारत के इन पड़ोसी देशों की सेना दुनिया में सबसे कमजोर, मिसाइल तो छोड़ो युद्ध के लिए टैंक तक नहीं

दुनिया भर में बढ़ रहे अपराध

एक ओर दुनिया में तेजी से अपराध बढ़ रहे हैं. स्‍कूलों, सार्वजनिक स्‍थानों पर खुलेआम गोलियां चल रही हैं. वहीं महिलाएं और बच्‍चे तो अपने घर में ही सुरक्षित नहीं हैं. उनके खिलाफ शोषण के मामले दिनोंदिन बढ़ रहे हैं, वहीं टोक्‍यो में ऐसी चाकचौबंद व्‍यवस्‍था है कि यहां अपराध ना के बराबर होते हैं. यहां बच्‍चे-महिलाएं समेत सभी लोग आराम से बिना किसी डर के दिन-रात में किसी भी समय कहीं भी आ-जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 'मैं मारा गया...नीचे गिर रहा हूं..', पहली बार यूक्रेन ने किया कमाल, ड्रोन से मार गिराया रूस का हेलिकॉप्टर

पुलिस की मौजूदगी

टोक्‍यो के इतने सुरक्षित होने के पीछे कई कारण हैं. इसमें यहां पुलिस की अच्‍छी-खासी मौजूदगी, मजबूत सामाजिक मानदंडों, बंदूक पर सख्त नियंत्रण के कानून आदि शामिल हैं. साथ ही यहां के नागरिक सांस्‍कृतिक रूप से बेहद संगठित और जिम्‍मेदार हैं. यह भी टोक्‍यो में अपराध दर कम होने के पीछे बड़ा कारण हैं.

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे ताकतवर आर्मी बना रहा चीन, युद्ध के लिए बनाया 5G मोबाइल बेस स्‍टेशन, बदल देगा पूरा नक्‍शा

हर जगह छोटे-छोटे पुलिस स्‍टेशन

टोक्‍यो में "कोबन" नाम से छोटे-छोटे पुलिस स्टेशन पूरे शहर में हैं.  जिससे जरूरत पड़ने पर नागरिकों के लिए पुलिस सहायता लेना बहुत आसान होता है. साथ ही जापान में बहुत सख्त बंदूक कानून हैं, जिससे आम नागरिकों के लिए इन हथियारों को प्राप्‍त करना बहुत मुश्किल होता है. इसके अलावा जापानी समाज सामाजिक सद्भाव और नियमों के पालन पर जोर देता है, जो कम अपराध दर में योगदान देता है.  

यह भी पढ़ें: गांव है या बुर्ज खलीफा...स्विट्जरलैंड में इस जगह बस अरबपति मनाने जाते हैं छुट्टियां, हर चीज है वर्ल्ड क्लास

Trending news