Matan Meir News In Hindi: इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच जंग जारी है. दोनों तरफ से एक-दूसरे पर हमले हो रहे हैं. लोग भी बड़ी संख्या में मारे जा रहे हैं. इस बीच, खबर आई है कि मशहूर वेब सीरीज फौदा (Fauda) की प्रोडक्शन टीम के मेंबर की जान चली गई है. 38 साल के मातन मीर (Matan Meir) की हमास से जंग में मौत हो गई. गाजा के बेत हनौन इलाके में एक मस्जिद के पास सुरंग में हुए ब्लास्ट हुआ था, उसी में मातन मीर की मौत हो गई. अब आपके मन में सवाल होगा कि ये फिल्म-वेब सीरीज वाले गाजा में क्या कर रहे थे, आइए इसके बारे में समझते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जंग के मैदान में मातन ने दी जान


जान लें कि इजरायल में हर किसी को मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाती है. यह हर किसी के लिए कंपलसरी है. यह सब इसी जंग के दिन के लिए किया जाता है कि जब इजरायल को जरूरत होगी तो एक-एक नागरिक जंग के मैदान में जाने के लिए तैयार हो. मातन मीर 551वीं ब्रिगेड की 697वीं बटालियन में तैनात थे.


ब्लास्ट की चपेट में आ गए मातन


बीते, 10 नवंबर को हुए विस्फोट में मातन मीर के साथ बटालियन के चार और जवानों की मौत हो गई. मातन मीर, गोलन हाइट्स के ओडेम के रहने वाले थे. मातन मीर को हर कोई फेमस इजराइली वेब सीरीज 'फौदा' में उनके काम के लिए जानता था. फौदा का तीसरा सीजन गाजा पट्टी पर ही आधारित है.


मातन की मौत पर FAUDA की टीम गमगीन


हमास से जंग में मातन मीर की मौत पर कई बड़ी हस्तियों ने दुख जताया है. इजराइली वेब सीरीज फौदा के ऑफिशियल हैंडल से एक्स पर पोस्ट में कहा गया कि हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि हमारे ‘फौदा’ परिवार के सदस्यों में से एक, मातन मीर गाजा में एक्शन के दौरान मारे गए. इससे से एक्टर्स और प्रोडक्शन टीम के मेंबर दुखी हैं. हम मातन की फैमिली और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.


'फौदा' के एक्टर लियोर रेज ने भी मीर की तारीफ की. लियोर ने मीर को दिलदार इंसान बताया. लियोर ने कहा कि मैं आपसे प्यार करता था, मातन. आप हर पल मेरे लिए यहां थे. आप बस मदद करना चाहते थे और दूसरों के लिए यहां रहना चाहते थे.


(इनपुट- भाषा)