Donald Trump: नहीं पीते शराब, मां का नहीं मिला प्यार...अमेरिका के नए 'बॉस' डोनाल्ड ट्रंप की 10 अनसुनी बातें
Advertisement
trendingNow12503084

Donald Trump: नहीं पीते शराब, मां का नहीं मिला प्यार...अमेरिका के नए 'बॉस' डोनाल्ड ट्रंप की 10 अनसुनी बातें

Donald Trump Biography: ट्रंप के खिलाफ पोर्न स्टार डेनियल को पैसे देकर चुप कराने और इलेक्शन कैंपेन के दौरान बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के केस चल रहे थे. ये मामला 2016 में उनके अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने से पहले का है. इसके खुलासे के बाद पहली बार ऐसा हुआ था जब अमेरिकी इतिहास में पहली बार किसी प्रेसिडेंट पर आपराधिक केस चलाया गया.

Donald Trump: नहीं पीते शराब, मां का नहीं मिला प्यार...अमेरिका के नए 'बॉस' डोनाल्ड ट्रंप की 10 अनसुनी बातें

Donald Trump Wife: डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिकी राष्ट्रपति बनना तय हो गया है. दुनिया भर के नेता ट्रंप को बधाई संदेश दे रहे हैं. इसके साथ ही ट्रंप का नाम उन 13 राष्ट्रपतियों के साथ जुड़ गया है, जिन्हें दूसरी बार राष्ट्रपति बनने का मौका मिला है. आपको ट्रंप से जुड़ी 10 कहानियां बताते हैं.

  • ट्रंप से जुड़ी पहली कहानी की बात करते हैं, जब अमेरिका के वोटिंग वाले दिन डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया जब फ्लोरिडा में राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने पहुंचीं तो सोशल मीडिया पर एक नई ही चर्चा छिड़ गई थी. दरअसल,  वोट डालने के बाद समर्थकों का अभिवादन करते हुए ट्रंप के फोटो-वीडियो भी सामने आए हैं. 

  • इनमें मेलानिया भी दिख रही हैं लेकिन उनके चेहरे पर कोई हाव-भाव नहीं दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज वायरल होने के बाद कुछ लोगों का कहना है कि वह मेलानिया नहीं बल्कि उनकी बॉडी डबल थीं. 

  • मेलानिया ट्रंप जब पति के साथ वोट डालने गईं तो देखा गया कि वह काला चश्मा लगाए हुए हैं. मेलानिया वोट डालने के बाद भी अपने पति डोनाल्ड ट्रंप के बगल में ही बिना किसी हाव-भाव के खड़ी रहीं. फॉर्मलवियर के साथ उन्होंने ब्लैक रंग का सनग्लास लगाया था.

  • ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों के बीच बहस छिड़ गई कि वह मेलानिया ट्रंप नहीं बल्कि उनकी बॉडी डबल है. आंख छिपाने के लिए उनके बॉडी डबल को ब्लैक सनग्लास पहनाया गया है, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था. 

  • जब डोनाल्ड ट्रंप पहली बार राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहे थे, तो उनका एक पुराना वीडियो खूब वायरल हुआ. उसमें एक शो के दौरान एंकर ने सवाल पूछा कि क्या वो ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर से पीड़ित हैं? इसके बाद उन्होंने स्वीकार किया था कि ये सच है क्योंकि वो अपने हाथ दिन में जितनी बार हो सके, उतनी बार धोते हैं और कभी ग्लास से पानी नहीं पीते बल्कि स्ट्रॉ का इस्तेमाल करते हैं. वो सफाई को लेकर जरूरत से ज्यादा ध्यान देते हैं. ये मानसिक समस्या हो सकती है लेकिन कभी उन्होंने डॉक्टर की मदद नहीं ली.

  • डोनाल्ड ट्रंप के लिए राष्ट्रपति पद तक का सफर इतना भी आसान नहीं था. ट्रंप राष्ट्रपति पद पर रहे पहले व्यक्ति हुए जो दोषी पाए गए. इसी साल पॉर्न स्टार मामले में ट्रंप को दोषी ठहराया गया. राष्ट्रपति चुनावों के बीच न्यूयॉर्क में लगभग 6 हफ्तों तक चली सुनवाई में उन्हें 34 आरोपों में दोषी करार दिया गया है. 

  • ट्रंप के खिलाफ पोर्न स्टार डेनियल को पैसे देकर चुप कराने और इलेक्शन कैंपेन के दौरान बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के केस चल रहे थे. ये मामला 2016 में उनके अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने से पहले का है. इसके खुलासे के बाद पहली बार ऐसा हुआ था जब अमेरिकी इतिहास में पहली बार किसी प्रेसिडेंट पर आपराधिक केस चलाया गया.

  • कोर्ट ने 6 सप्ताह में 22 गवाहों को सुना. इनमें डेनियल्स भी शामिल थीं. दो दिनों तक विचार-विमर्श के बाद 12 मेंबर की ज्यूरी ने ट्रंप के दोषी पाए जाने की घोषणा की. 

  • ट्रंप की रंगीन जिंदगी और ग्लैमर वर्ल्ड से उनके रिश्ते के बारे में सभी ने सुना होगा. लेकिन ये जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने कभी शराब नहीं पी. दरअसल ट्रंप के बड़े भाई की मौत 43 साल की उम्र में शराब पानी की वजह से हो गई थी, जिसका ट्रंप को गहरा सदमा लगा. और इसके बाद उन्होंने कभी शराब को हाथ नहीं लगाया..

  • डोनाल्ड के दादा फ्रेडरिक जर्मनी के रहने वाले थे. जब फ्रेडरिक 8 साल के थे तभी उनके पिता की मौत हो गई. इसकी वजह से उन्हें बचपन से ही काम करना पड़ा लेकिन बचपन में वो बहुत कमजोर थे. इस वजह से खेती नहीं कर पाते थे. इसके चलते उनकी मां ने उन्हें नाई बनने की ट्रेनिंग दिलाई.

  • किताब द ट्रंप्स- थ्री जनरेशन्स में दावा किया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप के दादा काफी मेहनती थे और हफ्ते में सातों दिन काम करते थे. हालांकि उन्हें 16 साल की उम्र में ही जर्मनी छोड़कर अमेरिका भागना पड़ा.

  • दरअसल, उस समय जर्मनी में ये कानून था कि हर शख्स को कम से कम 3 साल के लिए आर्मी में भर्ती होना पड़ेगा. फ्रेडरिक ने इस डर से देश छोड़ दिया और 10 दिन का सफर तय कर न्ययॉर्क पहुंच गए.

  • ट्रंप जब ढाई साल के थे, तो उनकी मां बीमार रहने लगी थी. इस वजह से ट्रंप की परवरिश पर उनके पिता का असर काफी पड़ा. ट्रंप की भतीजी मैरी बताती हैं कि जब डोनाल्ड बड़े हो रहे थे, तो उन्हें मां का लाड़-प्यार नहीं मिला. ट्रंप की जीवनी लिखने वाले मार्क फिशर कहते हैं कि जब भी कोई ट्रंप से पूछता है कि उनकी मां उन्हें कैसे प्यार करती थी, इस पर ट्रंप के पास कोई जवाब नहीं होता है.

  • ट्रंप ने 7वीं क्लास तक की पढ़ाई न्यूयॉर्क शहर में की. स्कूल के दिनों से ही ट्रंप का रवैया आक्रामक रहा है. वो स्कूल में अपने साथ पढ़ने वाले बच्चों को बुली यानी परेशान किया करते थे. इसे लेकर अक्सर ट्रंप के पिता के पास उनकी शिकायतें आती थीं. यहां तक कि ट्रंप ने अपने घर पर भाई को भी बुली करना शुरू कर दिया था.

  • इस वजह से उनके पिता ने उनका एडमिशन न्यूयॉर्क मिलिट्री स्कूल में करा दिया. ट्रंप को 13 साल की उम्र में ही मिलिट्री स्कूल जाना पड़ा.

  • ट्रंप पर किताब लिख चुके टिमोथी ओ’ब्रायन कहते हैं कि ट्रंप को अपने मिलिट्री स्कूल के बारे में बात करना पसंद है. ट्रंप बताते हैं कि जब वो मिलिट्री स्कूल पहुंचे, तो लाइन से बाहर निकलने पर उन्हें किसी ने थप्पड़ मार दिया था.

  • ट्रंप के जीवनीकार मार्क फिशर के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप मिलिट्री स्कूल में भी अपने साथ पढ़ने वालों पर चीखते और चिल्लाते थे. पिता से मिली परवरिश ने ट्रंप को स्वभाविक तौर पर प्रतिस्पर्धी बना दिया था. मिलिट्री स्कूल में भी उनका वही रवैया रहा. यहां भी वो सभी के साथ प्रतिस्पर्धा करते थे.

  • डोनाल्ड ट्रंप अपने राजनीतिक करियर के साथ-साथ अपने निजी जीवन को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने तीन शादियां की हैं और उनके पांच बच्चे हैं.

  • डोनाल्ड ट्रंप ने पहली शादी साल 1949 में मॉडल इवाना से की थी. इवाना से उनके तीन बच्चे हैं. इवाना से 1949 में शादी की और 1992 में तलाक हो गया.

  • इवाना से तलाक के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने 1963 में अमेरिकी अभिनेत्री मार्ला मेपल्स से दूसरी शादी की. डोनाल्ड ट्रंप और मार्ला की एक बेटी है. इसके बाद साल 1999 में डोनाल्ड और मार्ला का तलाक हो गया.

  • वहीं डोनाल्ड ने 2005 में मेलानिया से शादी की, जो फिलहाल उनकी पत्नी हैं.डोनाल्ड और मेलानिया का 13 साल का बेटा बैरन है.

  • डोनाल्ड ट्रंप को सारी शोहरत और विरासत उनके बड़े भाई फ्रेड जूनियर के एक फैसले के चलते हासिल हुई. दरअसल जूनियर ने अपने पिता का बिजनेस जॉइन करने से इनकार कर दिया था. वे एक पायलट बन गए. इसके चलते ट्रंप परिवार का बिजनेस संभालने की सारी जिम्मेदारी छोटे भाई डोनाल्ड ट्रंप पर आ गई. इस वक्त वे सिर्फ 18 साल के थे.

  • ट्रंप के मुताबिक उनके पिता ने कंपनी जॉइन करने से पहले उन्हें 1 मिलियन डॉलर का कर्ज दिया था. कंपनी जॉइन के करने के बाद ट्रंप ने न्यूयॉर्क शहर में हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में पिता की मदद करना शुरू किया.

  • ट्रंप ने 2004 में एक टीवी रियलिटी शो द अप्रेंटिस से शुरुआत की. इसे ट्रंप खुद होस्ट करते थे.शो में सिलेक्ट होने वाले कंटेस्टेंट को ट्रंप ऑर्गनाइजेशन में मैनेजमेट कॉन्ट्रेक्ट मिलता था. इसके लिए ट्रंप कंटेस्टेंट से सवाल करते थे.

  • सवाल का जवाब ठीक से ना दे पाने वाले को ट्रंप ने निकाल दिया गया था. कहा था यू ऑर फायड....  इस पंच लाइन ने उन्हें अमेरिका के घर-घर में पहचान दिलाई...  ट्रंप के इस शो के 14 सीजन ब्रॉडकास्ट हुए थे... इस शो के जरिए ट्रंप एक फेमस मीडिया पर्सनालिटी बन गए.

  • ट्रंप ने हॉलीवुड की फिल्मों और सीरीज में एक्टिंग का काम भी किया है. ट्रंप ने पहली बार 1989 में घोस्ट कान्ट डू इट में काम किया. इस फिल्म में उन्होंने अपना ही किरदार प्ले किया था.इसके अलावा उन्होंने कई और मूवी में काम किया.

  • ट्रंप ने रेसलिंग की दुनिया में भी खुद को आजमाया. उन्होंने 1988 और 1989 में रेसल मेनिया को स्पॉन्सर किया. 1991 और 2004 में वो WWE में दिखाई भी दिए.

  • इसके अलावा उन्होंने 2007 में WWE के पूर्व CEO विंस मैकमोहन के साथ बैटल ऑफ बिलियनर में फाइट भी किया. इस दौरान ट्रंप ने मैकमोहन के सिर को शेव करके गंजा कर दिया था. इस तरह से ट्रंप ने खुद को एक सेलिब्रिटी फेस के तौर पर लोगों के सामने पेश किया.

  • एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप 1980 के दशक से ही राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने को लेकर बयानबाजी करते रहते थे. हालांकि, ट्रंप के इन बयानों को तब पब्लिसिटी स्टंट के तौर पर देखा जाता था. ट्रंप शुरुआत में रिपब्लिकन पार्टी के रजिस्टर्ड वोटर थे.

  • लेकिन साल 2000 में ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी की बजाय रिफॉर्म पार्टी में अपना रजिस्ट्रेशन करा दिया, जिसके बाद साल 2000 में उन्होंने रिफार्म पार्टी से खुद को राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित कर दिया. लेकिन चार महीने बाद नाम वापस ले लिया.

  • ट्रंप ने बाद में फिर से रिपब्लिकन पार्टी को जॉइन कर लिया. 2012 में ट्रंप को एक बार फिर राष्ट्रपति उम्मीदवार के प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा था. 

  • हालांकि, ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की कोई घोषणा नहीं की, लेकिन तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के अमेरिकी पैदाइश को लेकर ट्रंप ने कई बार सवाल उठाए. इसके जरिए ट्रंप ने खूब सुर्खियां बटोरी, जिसके बाद ट्रंप आधिकारिक तौर पर 2015 में अमेरिका की राजनीति में कूदे. उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा की. ट्रंप ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ के नारे के साथ अपने प्रचार अभियान की शुरू किया था. 

Trending news