Viral News: दक्षिण अफ्रीका की एचएमपी वैंड्सवर्थ जेल अधिकारी हो 15 महीने की जेल की सजा सुना दी गई है. बताया जा रहा है कि इस महिला अधिकारी पर जेल के अंदर एक कैदी के साथ अनुचित यौन संबंध बनाने का आरोप है. महिला अधिकारी का नाम लिंडा डी सूसा अब्रू है और उन्होंने कैदी लिंटन वेरिच के साथ तीन बार यौन संबंध बनाए, जिनमें से एक घटना उनकी बॉडी-वॉर्न कैमरा (जो वह पहनती थीं) पर गलती से रिकॉर्ड हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस घटना के बाद एक अन्य कैदी ने अवैध फोन से उनका एक आपत्तिजनक वीडियो शूट किया, जो बाद में ऑनलाइन लीक भी हो गया था. जेल अधिकारी का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में काफी गुस्सा भी फैल गया था और मामला अदालत तक पहुंच गया. मामले की सुनवाई के दौरान इस्लेवर्थ क्राउन कोर्ट में जज मार्टिन एडमंड्स ने कहा कि वीडियो में अब्रू का व्यवहार 'जबरदस्त उत्साह' दिखा रहा था. वीडियो में एक अन्य कैदी यह भी कहते हुए सुना जा सकता है कि 'यही है हमारी जिंदगी वैंड्सवर्थ में, भाई.'



'जेल अधिकारियों पड़ता है असर'


अदालत को बताया गया कि उसी दिन अब्रू ने कैदी के साथ दो अन्य बार भी अनुचित व्यवहार किया. इनमें से एक घटना उनके बॉडी कैमरा पर रिकॉर्ड हो गई थी. जज ने कहा,'यह एक बार की गलती नहीं थी, बल्कि बार-बार की गई गलत हरकत थी. इससे जेल की सुरक्षा और महिला अधिकारियों की प्रतिष्ठा पर बुरा प्रभाव पड़ा.'


महिलाओं के सम्मान को पहुंची ठेस


एचएमपी वैंड्सवर्थ के गवर्नर एंड्रयू डेवी ने बताया कि इस घटना ने महिला अधिकारियों को मिलने वाले सम्मान को गंभीर नुकसान पहुंचाया. उन्होंने कहा,'महिला कर्मचारियों को सम्मान दिलाने में वर्षों लग गए थे और उनकी इन हरकतों ने यह सब एक दिन में खत्म कर दिया.'


बचाव पक्ष का तर्क


जबकि दूसरी तरफ अब्रू के वकील राजीव मेनन ने कोर्ट में बताया कि अब्रू मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं, जैसे पर्सनैलिटी डिसऑर्डर और एडीएचडी से जूझ रही थीं. उन्होंने तर्क दिया कि वो भावनात्मक उथल-पुथल से निपटने के लिए सेक्स का इस्तेमाल करती है. वकील ने कहा, 'वह अपनी गलती स्वीकार करती हैं और इसके परिणामों पर गहरा पछतावा है.'


15 महीने की सजा सुनाई


हालांकि जज ने इन दलीलों पर ध्यान देते हुए अपराध की गंभीरता को प्राथमिकता दी और सजा का भी ऐलान किया. जज ने अब्रू को 15 महीने जेल की सजा दी गई, जिसमें से आधा समय वह जेल में और बाकी समय निगरानी में बिताएंगी.